कराची। Pak vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान में क्रिकेट का खुमार छाया है और पाकिस्तानी फैंस आज से शुरू हो रहे आईसीसी टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेलेगी। इस मैच में पाकिस्तान को घरेलू दर्शकों से भरपूर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ट्राई नेशन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से 2 बार हार का स्वाद चखने के बाद पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल होगा लेकिन मेजबान टीम की नजरें अपने अभियान का आगाज जीत से करने पर लगी होगी।
Babar Azam is cool, calm and collected ahead of Pakistan’s home #ChampionsTrophy tilt 😎 🇵🇰https://t.co/LLm6OVRfEF
— ICC (@ICC) February 19, 2025
टारगेट का पीछा आसान, टॉस जीतने वाली चुनेगी गेंदबाजी
कराची में दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की होगी क्योंकि यहां टारगेट का पीछा करना आसान होता है। कराची में खेले गए अब तक 78 वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 बार जीत हासिल की है जबकि 39 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में टॉस जीतना अहम होगा। कराची में खेले जाने वाले Pak vs NZ पहले मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के निशाने पर होगा, जो 21 साल अटूट है।
A mouth-watering match-up on the opening day of the #ChampionsTrophy 🔥
Find out how you can watch the big match here 📺 👉 https://t.co/AIBA0YZyiZ pic.twitter.com/r18cySFFT3
— ICC (@ICC) February 19, 2025
सबसे बड़े स्कोर का 21 साल पुराने रिकॉर्ड पर खतरा
दरअसल, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट सकता है। ये रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड ने साल 2004 में यूएसए के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 4 विकेट खोकर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तब से ही ये रिकॉर्ड चला आ रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना जताई जा रही है। अगर Pak vs NZ पहले ही मैच में ऐसा होता है, तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि पिछले 25 सालों में लिमिटेड ओवर क्रिकेट काफी बदल चुका है।
Capping off a stellar year 🧢
Kane Williamson and Matt Henry look sharp in their ICC Men’s Test Team of the Year 2024 caps 👌 #ICCAwards pic.twitter.com/tb9dJcuGV9
— ICC (@ICC) February 18, 2025
Pak vs NZ आज के मैच में दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओरूर्के , ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी।