PAK vs NZ: तीसरा और निर्णायक वनडे आज, सीरीज कब्जाने उतरेंगी दोनों टीमें

0
205
PAK vs NZ 3rd ODI Live Updates, both teams will fight to win the series Pakistan vs New Zealand
Advertisement

कराची। PAK vs NZ वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भी आज कराची नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। अभी तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। कराची की इस पिच पर तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स और बल्लेबाजों ने भी अपना-अपना जलवा दिखाया है। ड्वेन कॉन्वे ने शतक लगाया है तो नसीम शाह ने पहले मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोचक साबित हो सकता है।

IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया टी20 टीम का ऐलान

अब तक दिखा कड़ा मुकाबला, आज जो जीता वो ही सिकंदर

बता दें कि, इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी की थी। अब ऐसे में PAK vs NZ इस तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। जो टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी वहीं इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले के दौरान कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी।

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को दी 4 विकेट से शिकस्त, दूसरा वनडे और सीरीज जीती

कराची में टॉस जीतने वाली टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

कराची की इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए ही मदद है। हालांकि यह पिच तेज गेंदबाजी के लिहाज से अनुकूल है जबकि स्पिनर्स को यहां थोड़ी मुश्किल पेश आ सकती है। कराची में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां औसत फर्स्ट इनिंग स्कोर 280 रन है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां मदद जरूर है लेकिन एक बार बल्लेबाज जम जाए तो जोरदार धुनाई भी हो सकती है। PAK vs NZ पिछले 2 वनडे मैच के नतीजों को देखा जाए तो पिच काफी ड्राई है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी बहुत मुश्किल होगी। जबकि पेसर्स को स्विंग और बाउंस दोनों में मदद मिल सकती है।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 79 रनों से जीता दूसरा वनडे

PAK vs NZ आखिरी वनडे मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, आगा सलमान, फखर जमां, हारिस सोहेल, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ, उस्मा मीर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली/ईश सोढ़ी, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन/डग ब्रेसवेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here