इस्लामाबाद। PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई हुई कि सब देखते रह गए। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए ना सिर्फ अपने-अपने शतक पूरे किए बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना दिए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने और सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Ben Duckett departs soon after scoring his maiden Test century!#WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/PRCGXi3dZS pic.twitter.com/TQ3tcfH63G
— ICC (@ICC) December 1, 2022
AUS vs WI: शतकों की बरसात, लाबुशेन का डबल धमाका, स्टीव स्मिथ ने की ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकट ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक ठोका। PAK vs ENG पहले टेस्ट में हालांकि 233 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद यह जोड़ी टूट गई। इंग्लैंड को पहला झटका डकट के रूप में लगा। डकट 107 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद ही क्राउली भी 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Third Test ton for Zak Crawley 👏#WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/PRCGXi3dZS pic.twitter.com/wFxSw529k5
— ICC (@ICC) December 1, 2022
पाकिस्तान ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
बता दें पाकिस्तान ने रावलपिंडी टेस्ट में एक ऐसा कदम उठाया जिसे देख सब दंग रह गए। इंग्लैंड जैसे मजबूत विरोधी के खिलाफ पाकिस्तान ने चार खिलाडिय़ों को डेब्यू करा दिया, इसमें से 3 तो गेंदबाज हैं। इसका खमियाजा भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की धुनाई का ये आलम रहा कि PAK vs ENG मैच में उसके पांच में से चार गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 6 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा। सिर्फ नसीम शाह ने 6 रन प्रति ओवर से कम रन खर्चे। मतलब पाकिस्तान के पांच में से तीन गेंदबाज तो अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं। इसका फायदा इंग्लैंड ने उठाया और मैच के पहले ही सेशन में इंग्लैंड ने अपने जीत का माहौल बना दिया।
A promising start from England 💪#WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/PRCGXi3dZS pic.twitter.com/H97MV5wxVU
— ICC (@ICC) December 1, 2022
क्राउली और डकट की जोड़ी ने रचा इतिहास
रावलपिंडी में हो रहे पहले PAK vs ENG टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनर्स जैकक्राउली और बेन डकट ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2001 के बाद सबसे तेज 100 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने सिर्फ 13.4 ओवर्स में 100 रन बोर्ड पर टांग दिए थे। वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.4 ओवर्स में 100 रन बनाए थे।