PAK vs ENG: बाबर की पारी को सॉल्ट ने रौंदा..अब सीरीज 3-3 से बराबरी पर

0
130
PAK vs ENG Babar Azam inning crushed by Salt, England beat pakistan
Advertisement

PAK vs ENG: 7 मैचों की सीरीज के छठे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, भारी पड़ी Phil Salt की पारी

लाहौर। PAK VS ENG: बीती रात पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए PAK vs ENG टी20 सीरीज के छठे मैच में धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिली। पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 87 रने ठोंके लेकिन उनकी पारी को फिल सॉल्ट (PHIL Salt) ने अपनी तूफानी पारी से रौद डाला और इंग्लैंड को मैच में 8 विकेट से जीत दिलाई। सीरीज अब 3-3 से बरबारी पर है। ऐसे में अब 7वें PAK VS ENG टी20 मैच में ‘करो या मरो’ की जंग होगी।

Mohammad Siraj: हो गया ऐलान..बुमराह की जगह सिराज होंगे विश्वकप टीम का हिस्सा

शुक्रवार रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 87, इफ्तिखार अहमद ने 31 और हैदर अली ने 18 रनों की अहम पारियां खेली। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 87 रन Babar Azam ने बनाए। पाकिस्तानी कप्तान ने ये रन 59 गेंदों पर बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली (david willey) और सैम कर्रन (Sam Curran) ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं रीस टॉप्ले (Reece Topley) और रिचर्ड ग्लेसन (Richard Gleeson) ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

Roger Federer: कोहली के वीडियो संदेश पर भावुक हुए फेडरर..किया भारत आने का वादा

Phli Salt ने लगाए 13 चौके 3 छक्के, 14.3 ओवर में ही इंग्लैंड ने जीता मैच

170 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की और सिर्फ 4 ओवर के अंदर ही एक विकेट खोकर 55 रन बना डाले। जहां एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सिर्फ 12 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। वहीं Phli Salt ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 14.3 ओवर्स में ही जीत दिला दी। Phil Salt ने अपनी इस मैच जिताऊ पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाये और सिर्फ 16 गेंदों में ही 70 रन बाउंड्री से जोड़े।

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान (Dawid Malan) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने भी 26-26 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शादाब खान (Shadab Khan) इकलौते सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने पहले चौथे और फिर 10वें ओवर में विकेट हासिल किया।

RCA: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

तीन हजारी क्लब में शामिल हुए Babar Azam

बाबर आजम इस पारी के दौरान 52 रन बनाते ही 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने 81 पारियों में तीन हजार रन बनाकर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे तेज 3000 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी हासिल कर ली। लेकिन पाकिस्तानी कप्तान अपनी टीम को मैच और सीरीज जिताने से चूक गए।

अगला मैच जीतने वाली टीम के नाम होगी सीरीज

सीरीज का सातवां और अंतिम टी-20 मैच भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक होगा जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। शुक्रवार रात इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज में 3-3 की बराबरी भी हासिल कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here