PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बाबर का ताबड़तोड़ शतक
कराची। PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही 7 टी-20 (T-20) मैचों की PAK vs ENG श्रृंखला में पाकिस्तानी ओपनर्स ने गुरुवार रात आतिशी बल्लेबाजी कर रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी। इस मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान को खेल के इस फार्मेट में ऐसा करने में दूसरी बार सफलता हासिल हुई है। वहीं 200 रनों की अजेय साझेदारी ने भी पाक के लिए नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
Utter domination 💪
Pakistan bounce back in the T20I series with a comprehensive 10-wicket win over England.#PAKvENG | 📝Scorecard: https://t.co/WHBPS7jrZE pic.twitter.com/2eNgGw4Q6J
— ICC (@ICC) September 22, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ कराची में हुए PAK vs ENG सीरीज के इस मैच का सितारा रहे बाबर आजम (Babar Azam)। जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 33 गेंद में अर्धशतक और 62 गेंद में शतक पूरा किया। बाबर आजम (Babar Azam) टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। बाबर आजम लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वहीं, क्रीज पर उनका साथ दे रहे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Only three times has a target over 150 been chased in T20Is without losing a wicket.
Pakistan have done it twice 🙌#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/mV7YGMPggW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
10 विकेट से मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान ने PAK vs ENG सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। बीती रात खेले गए इस मैच में रिकॉर्डों की बारिश हुई। मैच पर नजर डाले तो इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में बिना विकेट खोए 203 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बाबर आजम 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 गेंद में 110 और मोहम्मद रिजवान 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे।
IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी
इस मैच में कोहली का रिकॉर्ड टूटा, लेकिन क्रिस गेल से पिछड़े बाबर
बाबर आजम ने इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया। लेकिन वह वेस्टइंडीज के विस्टफोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gale) को नहीं पछाड़ पाए। बाबर आजम ने शतकीय पारी के दम पर टी-20 में अपने 8000 रन भी पूरे किए। बाबर ने यह कारनामा 218 पारियों में पूरा कर विराट कोहली को पछाड़ा है। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 243 पारियां ली थी। वहीं सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 213 पारियों में 8000 टी-20 रन बनाए थे। वहीं टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए यह दूसरा मौका है जब उन्होंने विपक्षी टीम को 10 विकेट से मात दी हो।
फ्लॉप Bhuvneshwar Kumar के समर्थन में उतरीं पत्नी..बोली-नाकारा हो क्या?
सलामी साझेदारी का पहला रिकॉर्ड भी पाक ओपनर्स के पास ही था
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी टी-20 इंटरनेशनल सलामी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड इससे पहले भी इन दोनों के नाम ही दर्ज था। 2021 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर और रिजवान ने 197 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके अलावा बाबर–रिजवान की इकलौती ऐसी जोड़ी है, जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बार 150 रनों से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी निभाई है।