PAK vs BAN: पाकिस्तान को रौंदकर बांग्लादेश ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पहली बार हुआ यह कमाल

334
Pak vs BAN t20 series, bangladesh beat pakistan by 7 wickets, latest sports update
Advertisement

ढाका। PAK vs BAN तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज रविवार को खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। सीरीज का पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 109 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बांग्लादेश ने 110 रनों का पीछा 15.3 ओवर में कर लिया। बांग्लादेश के हीरो सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन रहे, जिन्होंने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। परवेज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में चौथा मौका है जब बांग्लादेश ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान को धूल चटाई हो।

बांग्लादेश के लिए परेवज हुसैन ने खेली दमदार पारी

PAK vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही, जब तंजीद हसन तंजीम सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास भी एक बनाकर आउट हो गए। फिर परेवज हुसैन इमोन और तौहीद ह्रदय ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इन प्लेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। परवेज ने 39 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनो की पारी खेली। तौहीद हृदय ने 36 रन बनाए। जेकर अली ने 15 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे पूरी तरह फ्लॉप

पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन फखर जमां ने बनाए। उनके अलावा अब्बास अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स के अलावा बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए और रन बनाने के लिए तरसते रहे। सैम अयूब ने 6 रन, मोहम्मद हैरिस ने चार रन और सलमान अली आगा ने तीन रन बनाए। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम PAK vs BAN इस मैच में पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 109 रनों पर ऑलआउट हो गई।

IND W vs ENG W : इंग्लैंड वीमेंस ने दी टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम

टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ किसी मैच में ऑलआउट हो गई हो। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के गेंदबाजों की वजह से ये करिश्मा संभव हुआ है। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। उन्होंने चार ओवर में 6 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा तस्कीन अहमद ने 3.3 ओवर्स में 22 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मेहदी हसन और तंजीम हसन शाकिब के खाते में एक-एक विकेट गया। PAK vs BAN मैच में इन बॉलर्स के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

Share this…