इस्लामाबाद। PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से नई सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसी महीने पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस बार भी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में जगह नहीं मिली है। कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के पास रहेगी।
Big names missing in Pakistan’s squad for T20I series against Bangladesh, starting 20 July 👀https://t.co/k7RBXg0FA9
— ICC (@ICC) July 8, 2025
बाबर, शाहीन और रिजवान का टी20 करियर अधर में
PAK vs BAN टी20 सीरीज 24 जुलाई तक खेली जाएगी। पाकिस्तान ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 15 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या पीसीबी ने इन तीनों की टी20 से पूरी तरह छुट्टी कर दी है या फिर इनकी वापसी की कोई संभावना निकट भविष्य में हो सकती हैं।
फहीम अशरफ और फखर जमां की हुई वापसी
T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा
इस बीच फहीम अशरफ और फखर जमां की एक बार फिर से टीम में वापसी हो गई है। ये दोनों खिलाड़ी अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो लंबे समय बाद पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। नए खिलाड़ी के रूप में अहमद दानियाल को टीम में लिया गया है। PAK vs BAN सीरीज में मोहम्मद नवाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वे भी करीब डेढ़ साल बाद पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
SA vs ZIM: वाह मुल्डर.. लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा?, दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
एमएलसी में खेलते हुए चोटिल हुए हारिस राउफ
हारिस राउफ इस वक्त मेजर क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। वे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम के मैंबर हैं। अभी इस टूर्नामेंट के कुछ मैच बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही पता चला है कि राउफ को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है। अब वे एलएलसी में अपनी टीम के लिए बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर उनकी जगह लेंगे। हारिस राउफ को उस वक्त चोट लगी थी, जब वे चार जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेल रहे थे। इस मैच में राउफ ने केवल एक ही ओवर अपनी टीम के लिए फेंका और वे चोटिल हो गए थे। अब वे PAK vs BAN सीरीज से बाहर हैं।
SL vs BAN तीसरा और निर्णायक वनडे आज, जो जीता सीरीज उसके नाम
PAK vs BAN सीरीज में पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम।
IND vs ENG: बैजबॉल से इंग्लैंड की तौबा, अब लॉर्ड्स में तैयार होगी स्विंग और उछाल वाली पिच
PAK vs BAN सीरीज का शेड्यूल
20 जुलाई: पहला टी20, एसबीएनसीएस, मीरपुर
22 जुलाई: दूसरा टी20, एसबीएनसीएस, मीरपुर
24 जुलाई : तीसरा टी20, एसबीएनसीएस, मीरपुर
https://fitsportsindia.com/cricket/world-cup-2023-report-card-of-players-till-now-bumrah-top-wicket-taker-and-mo-rizwan-scored-maximum-runs/