PAK vs BAN: बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, अब भारत से होगा महा मुकाबला

453
PAK vs BAN pakistan beat bangladesh by 11 runs to reach into final, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs BAN: पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश की टीम को 11 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई। अब जीत के बाद पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और 28 सितंबर को उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम के लिए सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा।

बांग्लादेश के बल्लेबाज रहे पूरी तरह फ्लॉप

बांग्लादेश की शुरुआत ही बहुत ही खराब रही। जब परवेज हुसैन इमोन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तौहीद ह्रदोय भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए। इसके बाद महेदी हसन ने 10 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल रहा। सैफ हसन ने 18 रन बनाए। अंत में शमीम हुसैन ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। उन्होंने 25 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल रहे। लेकिन वह PAK vs BAN मुकाबले में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाए।

किसी तरह 100 रनों के पार पहुंची थी पाकिस्तानी टीम

T20 World Cup के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान सोमवार को

PAK vs BAN इस मैच में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब साहिबजादा फरहान सिर्फ चार बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम अयूब अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वह चौथी बार टूर्नामेंट में जीरो पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा ने भी धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में कुल 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। वहीं हसन तलत भी अच्छा नहीं कर पाए और चार रन बनाकर आउट हुए। बाद में निचले क्रम पर उतरे मोहम्मद हारिस (31 रन), शाहीन अफरीदी (19 रन) और मोहम्मद नवाज (25 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स ने छोटी, लेकिन अच्छी पारियों के दम पर पाकिस्तानी टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया।

गेंदबाजों के दम पर जीता पाकिस्तान

136 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन एमोन को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद तौहीद हृदोय को आउट करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। फिर हारिस रऊफ ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। इस खराब शुरुआत के चलते बांग्लादेश की पारी लडख़ड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश की आधी टीम 63 रन पर ढेर हो गई। शुरुआती 5 बल्लेबाजों में कोई भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम PAK vs BAN मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन तक ही पहुंच सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।

IND vs WI : वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा उपकप्तान, करुण नायर बाहर

दोनों टीमों के गेंदबाजों के नाम रहा मुकाबला

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शाहीन शाह अफरीदी ने भी 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए। हारिस रऊफ ने भी 3 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं PAK vs BAN इस मैच में बांग्लादेश के बॉलर्स ने भी बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की और तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं महेदी हसन और रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं।

Share this…