PAK vs BAN: एक सप्ताह में दो सीरीज जीतकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का हुआ बेडा गर्क

447
PAK vs BAN Bangladesh beat pakistan by 8 runs to clinch the series, latest sports update
Advertisement

ढाका। PAK vs BAN: पाकिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है। दोनों टीमों के बीस इस वक्त तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के शेरे नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने 8 रनों से पाकिस्तान को हराया है। इसके हार के साथ ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान की टीम को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में हार मिली है। सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-0 से आगे है और वह अब तीसरा मैच जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।

बांग्लादेश की तरफ से जाकेर अली ने लगाया अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद नईम 3, कप्तान लिट्टन दास 8 और परवेज हसन इमोन 13 रन बनाकर आउट हो गए। ये तीनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। तौहिद हृदॉय खाता भी नहीं खोल सके। लगातार विकेट जाकेर अली ने फिर मेहदी हसन के साथ पारी संभाली। जाकेर ने 55 और मेहदी ने 33 रन बनाकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। जाकेर अंत तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। शमीम हुसैन 1, तंजिम हसन साकिब 7, रिशाद हुसैन 8 और शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर आउट हो गए। PAK vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में 133 रन बनाकर सिमट गई।

IND vs ENG: अभ्यास सत्र ने बता दी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बस कंबोज और कृष्णा पर अटका फैसला

बेकार गई फहीम अशरफ की अर्धशतकीय पारी

134 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 15 के स्कोर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। फखर जमान 8, सईम अयुब 1, सलमान आगा 9 और खुशदिल शाह 13 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद हारिस, हसन नवाज और मोहम्मद नवाज, ये तीन खिलाड़ी तो अपना खाता भी भी नहीं खोल सके। फहीम अशरफ ने फिर पारी संभाली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। आखिरी 7 गेंद पर 13 रन चाहिए थे, तभी फहीम 51 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। PAK vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से  शोरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मेहदी हसन और तंजिम हसन साकिब ने 2-2 विकेट चटकाए।

Share this…