PAK vs BAN: आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश, पाकिस्तान के पास इज्जत बचाने का आखिरी मौका

381
pak vs ban 3rd t20 today, bangldesh eyeing for clean sweep, latest sports update
Advertisement

ढाका। PAK vs BAN: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज ढाका के शेर ए बांग्ला क्रिकेट नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मैच में जीत हासिल करके कब्जा कर चुकी है। तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की नजर जहां अपनी साख बचाने पर होगी वहीं बांग्लादेश की टीम मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के फिराक में है।

पाकिस्तान का हुआ सूपड़ा साफ तो रचा जाएगा इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने PAK vs BAN सीरीज के शुरुआत दो मुकाबलों में अपनी पकड़ शानदार ढंग से बनाए रखी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 रन से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली थी। पाकिस्तान ने जीत के लिए 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट महज 30 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम किसी भी सूरत में जीत हासिल करके अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी और बांग्लादेश की नजर पाकिस्तान का पहली बार टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करने पर होगी।

IND vs ENG: ऋषभ पंत होंगे पूरी सीरीज से बाहर? चोट पर आई बड़ी अपडेट

आंकड़ों में हालांकि पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज में आज तीसरा मैच खेला जाने वाला है। PAK vs BAN इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक टी20 में कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 19 में पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि 5 मैच में बांग्लादेश ने जीत का परचम लहराया है। इन पांच में से 4 जीत बांग्लादेश को घरेलू सरजमीं पर और दो इस मैच में मिली है।

IND U19 vs ENG U19: यंग टीम इंडिया ने दिखाया दम, कप्तान म्हात्रे का तूफानी शतक; लेकिन ड्रॉ पर छूटा मैच

शेर ए बांग्ला में चेज करने वाली टीम को होता है फायदा

PAK vs BAN सीरीज का आखिरी मुकाबला भी ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है। यहां स्कोर अधिकांश मैचों में 140 से 150 रन के बीच होता है। इस मैदान पर किसी टीम का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 4 विकेट पर 211 रन रहा है जो बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2018 में बनाया था। 61 में 31 मैच चेज करने वाली टीम के खाते में गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 49 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 51 प्रतिशत मैच जीतने में सफल हुई। सीरीज के पहले दो मैच भी लो स्कोरिंग रहे हैं। तीसरे मैच में भी ऐसा ही हाल रहने की संभावना है।

IND vs ENG 4th Test : अच्छी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका, राहुल आउट, स्कोर-94/1

PAK vs BAN टी20 सीरीज में दोनों टीमों का स्कवॉड

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।

बांग्लादेश: लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

Share this…