PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे में हुआ बदलाव, जानिए पूरा शेड्यूल

0
347

नई दिल्ली। 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 1998 के बाद कंगारू टीम पाकिस्तान दौरे पर जा रही है और इस क्रिकेट सीरीज का सबको काफी समय से इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेलेगी। PAK vs AUS  टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होगी। कंगारू टीम इस दौरे के लिए 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी।

IPL2022 Mega Auction के लिए PSL बीच में छोड़कर भारत पहुंचेंगे एंडी फ्लावर

क्रिकेट सीरीज में किया बदलाव 

PAK vs AUS बीच खेले जानी वाली इस क्रिकेट सीरीज में कुछ बदलाव किया गया है। दरअसल पहला टेस्ट मैच पहले कराची में खेला जाने वाला था, लेकिन अब इसका आयोजन रावलपिंडी में किया जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच कराची में तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच लाहौर में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें वापस रावलपिंडी आ जाएंगी जहां पर तीनों वनडे मैच और एक टी20 मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 4 मार्च, दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 21 मार्च से खेला जाएगा। इसके अलावा पहला वनडे 29 मार्च, दूसरा वनडे 31 मार्च और तीसरा वनडे मैच 2 अप्रैल को होगा। वहीं 5 अप्रैल को एकमात्र टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

U-19 WC Final में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया  

WTC का हिस्सा होगी टेस्ट सीरीज 

PAK vs AUS के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है, जबकि वनडे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसमें मेजबान भारत सहित शीर्ष आठ टीमें सीधे 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भी ट्वीट करके इस क्रिकेट सीरीज की पुष्टि की साथ ही शेड्यूल पर अपना मुहर लगाई है।

Ind vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन 

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर पूरा शेड्यूल

4-8 मार्च, पहला टेस्ट, रावलपिंडी

12-16 मार्च, दूसरा टेस्ट, कराची

21-25 मार्च, तीसरा टेस्ट, लाहौर

29 मार्च,  पहला वनडे, रावलपिंडी

31 मार्च,  दूसरा वनडे, रावलपिंडी

2 अप्रैल – तीसरा वनडे, रावलपिंडी

5 अप्रैल – एकमात्र T20, रावलपिंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here