PAK vs AUS: आज ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं Babar Azam

0
365

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप 2021(T20 World Cup-2021) का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच आज शाम को खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए अहम होगा, क्योंकि वे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा या अजिंक्य रहाणे 

Babar Azam ने इस विश्वकप में की अब तक शानदार बल्लेबाजी 

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने बल्ले से रन उगल रहे हैं। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैचों में जीत दर्ज की है। इस वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली यह इकलौती टीम है। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से है और बाबर कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Pak vs Aus के बीच सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के ये दो धुरंधऱ खिलाड़ी बीमार

दो रन बनाते ही Babar Azam तोड़ देंगे हेडन का रिकॉर्ड

Babar Azam डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। बाबर T20 WC 2021 में 264 रन बना चुके हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम है। हेडन ने साल 2007 में 265 रन बनाए थे। बाबर दो रन बनाते ही हेडन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हेडन फिलहाल पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं।

Corona की वजह से Women’s World Boxing Championships अगले साल के लिए स्थगित

विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

Babar Azam इस T20 WC 2021 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के जोस बटलर (269) के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने 5 मैच में चार अर्धशतकों की बदौलत 264 रन बनाए हैं। 6 रन बनाते ही बाबर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे। इसके अलावा बाबर आजम से पहले विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में चार अर्धशतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बाबर के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

मोहम्मद हफीज को भी पीछे छोड़ सकते हैं बाबर

Babar Azam ने 66 टी20 मैचों में करीब 49 की औसत से 2468 रन बनाए हैं।  टी20 इंटरनेशनल में उनसे ज्यादा रन पाकिस्तान की ओर से सिर्फ मोहम्मद हफीज (2513) ने बनाया है। बाबर के पास हफीज को भी पीछे छोड़ने का मौका है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में 22 मैचों में करीब 88 की औसत से 966 रन ठोक चुके है।आज 34 रन बनाते ही एक कैलेंडर ईयर में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले रिजवान दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here