PAK vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा 

0
262

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS)के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान 4 मार्च से 5 अप्रैल तक तीन टेस्ट, तीन वनडे और एकमात्र टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद से पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।

IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत दी शिकस्त 

PAK vs AUS की टेस्ट सीरीज का ये रहेगा शेड्यूल

PAK vs AUS के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से रावलपिंडी में होने वाले टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद टीम को कराची के नेशनल स्टेडियम में 12 से 16 मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस सीरीज की शुरुआत​ से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स 65 अंक के साथ पहले तो हरियाणा दूसरे स्थान पर

बाबर आजम संभालेंगे पाकिस्तान टीम की कमान 

पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम को सौंपी है। सेलेक्टर्स ने रेप के आरोपी लेग स्पिनर यासिर शाह को भी टीम में शामिल किया है। हालांकि ​उसे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा गया है। पिछले साल दिसंबर में एक नाबालिग लड़की ने यासिर और उसके दोस्त पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद लेग स्पिनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। टेस्ट टीम में यासिर के अलावा मोहम्मद अब्बास, कामरान गुलाम और सरफराज अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में इलीना बनी सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडलिस्ट 

ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, अजहर अली, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद।

रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद और यासिर शाह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here