Pak vs Aus:पाक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में नहीं 

0
444

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरे पर जा रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus)के बीच मार्च में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। वनडे और टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े नाम नही हैं। डेविड वार्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये खिलाड़ी IPL 2022 में भी दिखने वाले हैं। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल की शादी के चलते सीरीज से ब्रेक दिया गया है।

Dubai Championships: टेनिस कोर्ट पर नोवाक जोकोविक की शानदार वापसी, जीता 2022 में अपना पहला मैच

6 अप्रेल तक खिलाड़ियों को छुट्टी नहीं

ऑस्ट्रेलिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि IPL की वजह से इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इन्हें 6 अप्रेल तक छुट्टी नहीं दी गई है। ऐसे में ये IPL 2022 के पहले सप्ताह में खेलते दिखेंगे या नहीं कहना मुश्किल है।

Strandja Memorial Tournament: सुमित ने झामबुलात बिझामोव को दी शिकस्त 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एस्टन एगर, जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिश, एडम जंपा

Pro Kabaddi League Playoffs: शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंची यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्‍स की टीम

1998 के बाद पाक दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। आखिरी बार जब 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।

रावलपिंडी में खेले जाएंगे पांच मैच

Pak vs Aus सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे। तीन वनडे और एक टी-20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच सात मैचों में से पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here