PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम

477
PAK vs AFG pakistan beat afganistan by 75 runs to clinch series, latest sports update
Advertisement

दुबई। PAK vs AFG: एशिया 2025 यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहा है और इससे ठभ्क पहले पाकिस्तान की टीम ने टी20 ट्राई सीरीज जीती है। अफगानिस्तान को शारजाह में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने बुरी तरह हराया। राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही कारण था कि पाकिस्तान की टीम 141 रन बनाकर भी 75 रनों के बड़े अंतर से मैच और खिताब जीत गई।

पाकिस्तान की शुरूआत भी रही खराब

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

PAK vs AFG इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित होता नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि पहला विकेट 0 पर ही गिर गया था। हालांकि, इसके बाद एक साझेदारी हुई और 49 रन पर दूसरा विकेट गिरा, लेकिन 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 141 रनों तक ही पहुंच पाई। ऐसे में लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को इस खिताबी मैच में टक्कर दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

15.5 ओवर में 66 रन बनाकर ढेर हुआ अफगानिस्तान

BAN vs PAK: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

पाकिस्तान के लिए 21 गेंदों में 25 रन मोहम्मद नवाज ने बनाए, जिन्होंने बाद में पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत भी दिलाई। 27 गेंदों में 24 रन कप्तान सलमान अली आगा ने बनाए। 26 गेंदों में 27 रन फखर जमान ने बनाए। 3 विकेट राशिद खान को मिले, जबकि 2-2 विकेट नूर अहमद और फजलहक फारुकी को मिले। वहीं, PAK vs AFG फाइनल मुकाबले में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में 66 रन बनाकर ढेर हो गई। 17 रन राशिद खान और 13 रन सेदिकुल्लाह अटल ने बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सका। नवाज के पंजे के अलावा 2-2 विकेट अबरार अहमद और सोफियान मुकीम को मिले।

US Open में कार्लोस ‘अल्काराज का राज’, सिनर को हराकर बने चैम्पियन; अब दुनिया के नंबर-1 प्लेयर

नवाज की हैट्रिक, मैच में झटके 5 विकेट

मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तानी टीम के लिए छठा ओवर किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने दरवेश रसूली को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस के हाथों कैच आउट करवाया। फिर उनका ओवर समाप्त हो गया और वह लगातार दो गेंदों में दो विकेट ले चुके थे। इसके बाद मोहम्मद नवाज मैच में 7वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान को आउट कर दिया। इस तरह से उन्होंने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट हासिल किए और उनकी हैट्रिक पूरी हो गई। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी पाकिस्तानी स्पिनर नहीं कर पाया था। नवाज ने PAK vs AFG इस मैच में कुल 5 विकेट झटके।

Share this…