दुबई। PAK vs AFG: अफगानिस्तान और यूएई के बीच इस समय ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान सलमान आगा के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 143 के स्कोर पर ही सिमट गई। अफगानी कप्तान राशिद खान ने 243.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हारिस रऊफ ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
Pakistan with a clinical display against Afghanistan to get off the mark in the tri-series 👊#AFGvPAK 📝: https://t.co/eemdMM6Krz pic.twitter.com/8lWQlPbKe1
— ICC (@ICC) August 29, 2025
पाकिस्तान के लिए आगा ने खेली कप्तानी पारी, जड़ा अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत PAK vs AFG इस मुकाबले में शानदार रही। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बोर्ड पर लगाए। टॉप-3 बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। साहिबजादा फरहान 10 बॉल 21 रन, सैम अयूब 14 रन और फखर जमन 20 के निजी स्कोर पर आउट हुए। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे कप्तान सलमान आगा ने ऐसी गलती नहीं की, उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। इस दौरान उन्हें लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से अच्छा सपोर्ट मिला। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। फरीद अहमद ने दो विकेट चटकाए, वहीं राशिद-मुजीब समेत 4 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
PAK vs AFG: पाकिस्तान शर्मसार, दूसरे टी20 में भी अफगानिस्तान ने जमकर पीटा
Rohit Sharma को देना होगा फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेलेंगे वनडे सीरीज!
लोअर मिडिल ऑर्डर की नाकामी से पिछड़ा अफगानिस्तान
183 के स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इब्राहिम जदरान (9) को बोल्ड करके दिया। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38, सेदिकुल्लाह अटल ने 23 और दरविश रसूली ने 21 रनों की छोटी-छोटी पारी खेल टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि लोअर मिडिल ऑर्डर के फ्लाप रहने की वजह से अफगानिस्तान लडख़ड़ा गया। राशिद खान ने 8वें नंबर पर आकर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की, मगर वह नाकाम रहे। PAK vs AFG इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 19.5 ओवर में पाकिस्तान के आगे घुटने टेक दिए। ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह में ही खेला जाना है।