दुबई। PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से पहले यूएई की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है। आज शाम पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी20आई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में आमने-सामने होंगे। शारजाह में खेले जाने वाले इस मुकाबले में खिताब अपने नाम करने वाली टीम एशिया कप में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करके ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी।
𝐈𝐭’𝐬 𝐓𝐢𝐦𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐆𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐞 ⚔️
🏏 Afghanistan 🆚 @TheRealPCB 🇵🇰
🏆 UAE Tri-Nation Series
🕢 7:30 PM (AFT)
📆 Tomorrow, September 7
🏟️ @sharjahstadium, Sharjah
📺 Live on Lemar TV#AfghanAtalan | #UAETriNationSeries | #AFGvPAK |… pic.twitter.com/i9nQtBGfbm— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 6, 2025
एशिया कप से पहले दोनों टीमों की कड़ी चुनौती
आज के खिताबी मुकाबले के परिणाम से यह भी साफ हो जाएगा कि एशिया की वर्तमान में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम कौन सी है। इस सीरीज में अबतक दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान के तो दूसरे में अफगानिस्तान के हाथ बाजी लगी थी। अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान की तुलना में बेहतर फॉर्म में है। वो इस मुकाबले में लगातार तीन जीत के साथ पहुंची है। ऐसे में आज PAK vs AFG मुकाबले में दोनों के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद है।
सीरीज में जादरान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिए खेली गई इस टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है, जो पहले से उम्मीद थी। हालांकि इस ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर से एशिया की दूसरी टीमों को भी चेतावनी दे दी है कि उसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि टॉप 3 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 2 बल्लेबाज उनके हैं। जबकि पाकिस्तान के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन फखर जमान ने बनाए हैं और वह चौथे स्थान पर हैं। PAK vs AFG आज का फाइनल दोनों टीमों के लिए अहम होगा।
AFG vs UAE: उलटफेर से बचा अफगानिस्तान, यूएई को हराने में छूट गए पसीने
ट्राई सीरीज के बाद एशिया कप में भाग लेंगी दोनों टीमें
PAK vs AFG: आज फिर होगी रोचक भिड़ंत, पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के लिए तो अफगानिस्तान पलटवार को बेताब
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें ट्राई सीरीज के बाद टी20 एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगी। ऐसे में जो भी टीम ट्राई सीरीज का फाइनल जीतेगी। एशिया कप से पहले उसके हौसले जरूर बुलंद होंगे। ट्राई सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें एक बार पाकिस्तान और एक बार अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। ट्राई सीरीज 2025 का PAK vs AFG फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 8 बजे होगा। पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान हैं।