शारजाह। PAK vs AFG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में हार के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी। बिना बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के खेल रहे पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तानी गेंदबाज पहेली बन गए। इस पहेली का हल न तो उन्हें पहले टी20 मिला और न ही दूसरे में। तीन टी20 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
Afghanistan registered a thrilling victory over Pakistan in the second T20I in Sharjah to seal the series over their Asian rivals 💥#AFGvPAK | https://t.co/hpxdCGQDaq pic.twitter.com/Uk21gqAaAn
— ICC (@ICC) March 26, 2023
पाकिस्तान ने दिया 131 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। PAK vs AFG इस निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 20 ओवर में 130 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए ये लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती बन गया था लेकिन आखिर में मोहम्मद नबी एक बार फिर संकटमोचक बनकर आगे आए और टीम को एक गेंद रहते शारजाह में ऐतिहासिक जीत दिला दी। ये अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीत है।
PAK vs AFG: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने दर्ज की एतिहासिक जीत
दोनों मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पहले टी20 में भी खराब ही रही थी। PAK vs AFG दूसरे टी20 मैच में फजलहक फारुकी ने एक बार फिर उनके टॉप ऑर्डर को हिला कर दिया। पहले ही ओवर में पाकिस्तान ने साइम अयूब और शफीक को एक के बाद एक लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेज दिया था। तब तक पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था। वहीं मोहम्मद हारिस भी केवल 15 रन बनाकर लौट गए। इमाद वसीम और शादाब खान ने जरूर पारी को संभालने की कोशिश की। इमाद के 64 रनों की पारी के कारण ही पाकिस्तान बड़ी मुश्किल से 20 ओवर में 130 के स्कोर तक पहुंच सकी।
The Hundread में जबर्दस्त किरकिरी, बाबर आजम और रिजवान को नहीं मिली फूटी कौड़ी
जीत के लिए अफगानिस्तान को भी करना पड़ा संघर्ष
अफगानिस्तान के लिए ये लक्ष्य हासिल करना भी आसान नहीं रहा। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आखिर ओवर तक खुद को मैच में बनाए रखा। गुरबाज ने शानदार शुरुआत करते हुए नसीम शाह के पहले ही ओवर में दमदार छक्का जमाया था लेकिन इसके बाद ज्यादातर समय अफगानिस्तान चेज में पाकिस्तान से पिछड़ता दिखाई दिया। PAK vs AFG मैच में केवल सिंगल आ रहे थे और खिलाडिय़ों को बाउंड्री लगाने का मौका नहीं मिल रहा था। आखिर में अफगानिस्तानी टीम काफी दबाव में आ गई थी लेकिन मोहम्मद नबी और जादरान की साझेदारी ने टीम की जीत तय की।