इस्लामाबाद। PAK vs SA: बाबर आजम का फ्लॉप शो एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में देखने को मिला। बाबर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया और वीडियो भी जमकर वायरल होने लगा। दरअसल साइमन हार्मर की गेंद पर बाबर आजम के खिलाफ एलबीडब्लू अपील की गई और डीआरएस पर फाइनल फैसला टीवी अंपायर के द्वारा दिया गया जो कि आउट था। इस दौरान जब टीवी अंपायर बॉल ट्रैक कर रहे थे इस दौरान एक आवाज सुनाई थी जो कि वायरल वीडियो में रमीज राजा की बताई जा रही जिसमें बाबर आजम को लेकर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘ये आउट होगा, ड्रामा करेगा ये’। रमीज राजा का पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान सबको हैरान कर रहा है।
Stumps on Day 1! 🏏
Pakistan close the day on 313/5 after 90 overs.#TheProteas Men will look to make early inroads tomorrow and set the tone for Day 2. 🇿🇦 pic.twitter.com/nTlvIWXItE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2025
शान मसूद के आउट होने पर प्रशंसकों ने मनाई खुशी
इस बीच PAK vs SA के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां घरेलू दर्शकों ने अपने ही कप्तान शान मसूद के आउट होने पर खुशी मनाई। वजह थी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और प्रशंसकों के पसंदीदा बाबर आजम जो अगले बल्लेबाज थे। पूर्व कप्तान के मैदान पर आते ही स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा, हालांकि चायकाल के तुरंत बाद वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। शान, जिन्होंने इमाम उल हक (93) के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी में 76 रन बनाए थे।
Pakistan pile on the runs on the opening day in Lahore against the Proteas 👊#WTC27 | #PAKvSA 📝: https://t.co/Lr9yl9cGbb pic.twitter.com/dAdiVVZ00G
— ICC (@ICC) October 12, 2025
दिखा बाबर आजम का एक और फ्लाप शो
PAK vs SA इस मैच में बाबर चौथे नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी होने की स्थिति में था और स्कोरबोर्ड पर नंबर 163 रन पर 2 विकेट था। बाबर ने कुछ शानदार शॉट खेले और अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन साइमन हार्मर के रूप में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तेज शुरुआत के बाद, वही पुरानी समस्याएं फिर से शुरू हुईं जब बाबर धीमे पड़ गए और अपनी लय में लौट गए और यहीं पर हार्मर ने बाजी पलट दी। हार्मर ने उछाली हुई गेंद फेंकी और बाबर एक आसान फ्लिक करने से चूक गए और गेंद पैड से टकरा गई। शुरुआत में आउट नहीं होने का फैसला हुआ और इसके बाद टीवी अंपायर ने स्पाइक की जांच की। लेकिन, अंदर का किनारा नहीं लगा और बाबर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया।
ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली अंकतालिका, भारत को आज भी लगेगा झटका
हालांकि बाबर आजम ने 3 रन बनाते ही बना दिया महारिकॉर्ड
बाबर आजम ने PAK vs SA सीरीज के पहले मुकाबले में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। बाबर ने जैसे ही 3 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 3000 रन पूरे कर लिए। बाबर एशिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में यह आंकड़ा छुआ है। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीन हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले आठवें बल्लेबाज हैं। बता दें, पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब हुई और उसने 2 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान शान मसूद और इमाम उल हक ने दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी की।