Chennai Super Kings टीम पर कोरोना संक्रमण के कारण मैच पर संशय
नया शेड्यूल तैयार करने में जुटा प्रबंधन, आरसीबी से हो सकता है मैच
नई दिल्ली। IPL 2020 के 13वें सीजन में चेन्नई और मुंबई में होने वाला ओपनिंग मैच रद्द हो सकता है। लीग की शुरूआत 19 सितंबर से होनी है लेकिन अभी तक लीग का औपचारिक शेड्यूल अभी तक भी जारी नहीं किया गया है।
परंपरागत रूप से IPL 2020 का पहला मैच गत वर्ष के विजेता और उपविजेता के बीच में खेला जाता है। पिछले साल Mumbai Indians ने खिताब जीता था और चेन्नई उपविजेता रहा था। इस लिहाज से नए सीजन का शुरूआती मैच मुंबई और चेन्नई के बीच ही खेला जाना है। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। चेन्नई फ्रेंचाइजी के 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ऐसे में अब IPL 2020 आयोजकों की कोशिश है कि चेन्नई को अपने पहले मैच से पहले कुछ अतिरिक्त समय दिया जाए। ताकि क्वारैंटाइन पीरियड के बाद टीम को अभ्यास का समय मिल जाएगा। यही कारण है कि अब चेन्नई की मुश्किलें देखकर बीसीसीआई-आईपीएल इस लीग के लिए एक नया शेड्यूल बनाने में जुटी हैं।
@ImRaina was unhappy not to get facility like @msdhoni so left @IPL ipl
धोनी जैसी सुविधा नहीं मिलने से नाराज होकर रैना ने छोड़ा IPL ! https://t.co/Zez5aR4JIQ via @Fit Sports India @ChennaiIPL @CSKFansOfficial @vikassharma1122 #mondaythoughts #MondayMotivaton #MondayMorning
— fit sports india (@fitsportsindia) August 31, 2020
4 सितंबर तक क्वारैंटाइन में रहेगी टीम
दरअसल, यूएई पहुंची चेन्नई की टीम को 6 दिन के क्वारंटीन के बाद 28 अगस्त से मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरना था। लेकिन 2 खिलाड़ियों समेत 12 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के बाकी सदस्यों को भी अब 4 सितंबर तक क्वारंटीन में रहना होगा। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बॉयो सिक्योर बबल में शामिल किया जाएगा।
- Us Open आज से, जोकोविच के पास खिताब जीतने का मौका
- Chess Olympiad: भारत ने रचा इतिहास, पहली बार बना चैंपियन
IPL 2020: आरसीबी से हो सकता है मुंबई का मुकाबला
इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हो सकता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि IPL 2020 मैनेजमेंट का सोचना है कि टूर्नमेंट के ओपनिंग मैच में स्टार खिलाड़ियों से शुरुआत करना सही रहेगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सीएस की टीम अपना पहला मैच खेलना चाहेगी या वह छोड़ना चाहेगी। हालांकि यह तस्वीर तभी साफ हो पाएगी, जब आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल बाहर आ जाएगा।