Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन रचा था इतिहास

0
872
On this day Sachin Tendulkar became first player to Score 200 runs in ODI history Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। 11 साल पहले आज ही के दिन मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा था। मौका था वनडे क्रिकेट में पहले दोहरे शतक का। 24 फरवरी 2010 को अपनी 226 मिनट की पारी में सचिन ने वो कर दिखाय, जो उनसे पहले किसी ने सोचा तक नहीं था। ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस पारी ने क्रिकेट का रूख ही बदल दिया था।

यह Sachin Tendulkar की मैराथन पारी का ही नतीजा था कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 401 रनों का स्कोर बनाया। भारत ने यह मैच 153 रनों से जीता। सचिन ने पारी की शुरूआत वीरेंद्र सहवाग के साथ की थी, हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन एक छोर पर सचिन ने मोर्चा संभाले रखा।

Sachin Tendulkar की चमत्कारी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंद पर 25 चैके और 3 छक्के की मदद से सचिन ने 200 रन की नाबाद पारी खेली थी। पारी की शुरुआत करने उतरे सचिन ने आखिरी गेंद पर पिच पर टिककर यह अदभुत पारी खेली थी। सचिन ने बल्लेबाज के दौरान कुल 226 मिनट का वक्त बिताया था।

जी साथियान बने Table Tennis के नए राष्ट्रीय चैंपियन

रवि शास्त्री कर रहे थे कमेंट्री

Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी के दौरान वर्तमान भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे। दोहरा शतक पूरा होने के बाद उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा था, और ये पूरा हुआ दोहरा शतक, इस ग्रह पर ऐसा करने वाले पहले इंसान हैं सचिन। यह भारत के सुपर मैन हैं। सचिन ने 147 गेंद पर 200 रन बनाए हैं। सचिन इस मास्टर को आगे सिर झुकाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here