Olympics 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी; पोमोना का फेयरग्राउंड बनेगा नया स्टेडियम

154
Olympics 2028; Pomona Fairgrounds will become the new stadium, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Olympics 2028 में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है, और इसके मुकाबले कैलिफोर्निया के पोमोना शहर के फेयरग्राउंड में खेले जाएंगे। यह स्थान फेयरप्लेक्स के नाम से जाना जाता है और लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। 500 एकड़ में फैला यह मल्टीपर्पज़ इवेंट कॉम्प्लेक्स अब तक कई ट्रेड शो, काउंटी फेयर और स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी कर चुका है। आगामी ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए यहां क्रिकेट के लिए अस्थायी स्टेडियम तैयार किया जाएगा, जहां पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

ICC ला सकती है वनडे में बॉलिंग नियमों में बड़ा बदलाव

🏏 Olympics 2028 में क्रिकेट: मेंस और विमेंस दोनों में 6-6 टीमें

  • क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है

  • हर कैटेगरी में 6 टीमें हिस्सा लेंगी

  • एक टीम में 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड होगा

  • इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने 2023 में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल किया था

IPL 2025: ऐतिहासिक जीत से पंजाब को बूस्ट, अंकतालिका में लगाई छलांग; KKR-LSG को नुकसान

क्रिकेट का T20 फॉर्मेट और टीमें

Olympics 2028 में क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने 2023 में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलिंपिक स्पोर्ट्स में शामिल करने की घोषणा की थी। पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिता में कुल छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुन सकेगी। मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि, अभी तक इस प्रक्रिया की कोई स्पष्ट जानकारी जारी नहीं की गई है।

DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

1900 के बाद पहली बार ओलिंपिक में क्रिकेट

Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले क्रिकेट केवल एक बार, 1900 में पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था। तब केवल दो टीमें—ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस—ने हिस्सा लिया था। दोनों के बीच एक ही मैच खेला गया, जिसे फाइनल घोषित कर दिया गया। ग्रेट ब्रिटेन ने उस मुकाबले में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था, जबकि फ्रांस को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था। इसके बाद क्रिकेट कभी ओलिंपिक का हिस्सा नहीं बन पाया।

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

🕰️ Olympics में क्रिकेट का इतिहास

  • आखिरी बार 1900 पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था क्रिकेट

  • केवल एक ही मैच खेला गया था – ग्रेट ब्रिटेन बनाम फ्रांस

  • गोल्ड मेडल: ग्रेट ब्रिटेन

  • सिल्वर मेडल: फ्रांस

PBKS vs KKR : पंजाब ने डिफेंड किया IPL का सबसे छोटा स्कोर, चहल की फिरकी में फंसी KKR, 16 रन से हारी

🏆 Olympics 2028 से पहले क्रिकेट के अन्य बड़े मंच

इवेंट वर्ष भारत का प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स 1998, 2022 2022 में भारत विमेंस में सिल्वर विजेता
एशियन गेम्स 2010, 2014, 2023 2023 में मेंस और विमेंस दोनों में गोल्ड

Shreyas Iyer बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

📊 Olympics 2028: प्रमुख आंकड़े

  • कुल मेडल इवेंट्स: 351 (पेरिस 2024 से 22 ज्यादा)

  • कुल एथलीट्स: 10,500

    • महिला एथलीट्स: 5,333

    • पुरुष एथलीट्स: 5,167