नई दिल्ली। NZ vs ZIM : ज़िम्बाब्वे ट्राई नेशन सीरीज 2025 में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से करारी शिकस्त दी। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 130 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे ईश सोढ़ी। जिन्होंने 4 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत की नींव रखी।
150 T20I wickets ✅
Career-best figures ✅Ish Sodhi had a memorable outing against Zimbabwe 🙌
📸: @BLACKCAPS #ZIMvNZ 📝: https://t.co/ZdUSjsiucr pic.twitter.com/sTSapHsnkW
— ICC (@ICC) July 25, 2025
सीफर्ट-रवींद्र के बीच शतकीय साझेदारी
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने NZ vs ZIM मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को 19 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। टिम रॉबिंसन 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम सीफर्ट और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। सीफर्ट ने 45 गेंदों में 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। जबकि रचिन ने 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े।
New Zealand remain unbeaten in the T20I tri-series notching up another huge win at Harare 👌
📸: @ZimCricketv#ZIMvNZ 📝: https://t.co/ZdUSjsiucr pic.twitter.com/GcIplBNsFz
— ICC (@ICC) July 24, 2025
ईश सोढ़ी बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
NZ vs ZIM मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन ज़िम्बाब्वे की टीम 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ही सिमट गई। ज़िम्बाब्वे के 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टॉनी मोनयोंगा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। ईश सोढ़ी ने उनका विकेट लिया। मैच में सोढ़ी ने 4 ओवर्स में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। ये उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है। सोढ़ी को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।
IND vs ENG : भारत के गेंदबाजों की खराब प्रदर्शन, चौथे टेस्ट में मजबूत हो रहा इंग्लैंड
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला
त्रिकोणीय सीरीज की बात करें तो इस मैच से पहले ही तय हो गया था कि फाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ज़िम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर खेली जा रही ट्राई सीरीज का कोई मैच नहीं जीत पाई। उन्ंहें सभी 4 मैचों में हार मिली। जबकि न्यूजीलैंड ने अपने चारों मैच जीते।
साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते और 2 हारे, दोनों मैच उसने न्यूजीलैंड से गंवाए। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 4.30 बजे से शुरू होगा।