क्वींसलैंड। NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 जुलाई से 11 अगस्त तक खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। एक खिलाड़ी को पहली बार कीवी टीम में जगह मिली है, जबकि पूर्व कप्तान केन विलियमसन समेत कई दिग्गज इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिम्बाब्वे वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी साइकल का हिस्सा नहीं है। यही कारण है कि सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है या फिर वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
New Zealand pacer earns first call-up as key players remain unavailable for the two-Test series against Zimbabwe 👇 https://t.co/MH9FvSEFN8
— ICC (@ICC) July 7, 2025
मैट फिशर पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन NZ vs ZIM दौरे के लिए किया है। केन विलियमसन, काइल जैमीसन और माइकल ब्रेसवेल के साथ-साथ बेन सियर्स सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। मैट फिशर को भी पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, एजाज पटेल पिछले साल नवंबर में मुंबई में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा थे, जो पहली बार टेस्ट टीम में लौटे। न्यूजीलैंड ने घर पर भारत को 3-0 से हराया था। हेनरी निकोल्स दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं।
SA vs ZIM: टेस्ट के नए बेताज बादशाह बने मुल्डर, ताबड़तोड़ तिहरा शतक लगाकर किए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
केन विलियमसन और काइल जैमिसन जैसे दिग्गज बाहर
केन विलियमसन ने अपने शेड्यूल को मैनेज करने के लिए बाहर होने का विकल्प चुना, जबकि ब्रेसवेल द हंड्रेड के लिए अपनी पूर्व प्रतिबद्धता के कारण उपलब्ध नहीं थे। सीयर्स को साइड इंजरी के कारण NZ vs ZIM दौर पर व्हाइट-बॉल और रेड-बॉल दोनों खेलों से बाहर रखा गया है, जिससे उबरने में उनको दो से चार सप्ताह का समय और लगेगा। इसके अलावा काइल जैमीसन ने खुद को इसलिए इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं कराया, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई से और दूसरा मैच 7 अगस्त से बुलावायो में खेला जाएगा।
IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज का पांचवां और आखिरी रण, दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का मिशन 200!
NZ vs ZIM टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओराउरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ और विल यंग