NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने हिला कर रख दी रिकॉर्ड बुक, शतकों की अनूठी तिकड़ी; जिम्बाब्वे पस्त

477
NZ vs ZIM many records broken, Conway, Nicholls, Ravindra centuries Flatten Zimbabwe, latest sports update
Advertisement

हरारे। NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचा रखी है। जिम्बाब्वे को पहली पारी में मात्र 125 के स्कोर पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 130 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। चौथे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और हैनरी निकोल्स के बीच 250 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है और दोनों बल्लेबाज 150 रन का आंकड़ा छू चुके हैं। इनसे पहले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भी 153 रनों की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में उनके तीन-तीन बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह मात्र तीसरे घटना है।

भारत ने कानपुर में किया था ये कारनामा

न्यूजीलैंड के NZ vs ZIM इस टेस्ट से पहले यह कारनामा भारत ने 39 साल पहले 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में किया था। इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका को 420 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने 676 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान सुनील गावस्कर ने 176, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 199 और कप्तान कपिल देव ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा इंग्लैंड ने 1938 ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, जब उनके तीन बल्लेबाज लियोनार्ड हटन (364), मौरिस लेलैंड (187) और जो हार्डस्टाफ (169) ने एक ही पारी में 150 रन का आंकड़ा पार किया था। इस दौरान इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 903 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया था और 7 विकेट गिरने के बाद पारी को घोषित कर दिया था।

Women’s World Cup 2025 : बेंगलुरु में मैचों पर संकट, KSCA को नहीं मिली मंजूरी

डोवेन कॉन्वे 153 रन बनाकर हुए आउट

NZ vs ZIM इस मैच में न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 174 रन पर करने के बाद खेल के दूसरे दिन दो विकेट गंवाकर 427 रन बनाए। इससे पहले डेवोन कॉन्वे 153 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजरबानी का शिकार बने। उन्होंने दो साल के शतकों का सूखा खत्म करने के दौरान इस पारी में 18 चौके लगाए। निकोल्स ने 245 गेंद की पारी में अब तक 15 चौके लगा चुके है। जिम्बाब्वे को दिन की पहली सफलता नाइट वॉचमैन जैकब डफी (36) के रूप में मिली। विंसेंट मासेकेसा की गेंद में ब्रायन बेनेट ने शानदार कैच लपक कर उनकी पारी को खत्म किया। कॉन्वे और निकोल्स ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। कॉन्वे के आउट होने के बाद रवींद्र ने आक्रामक पारी से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 125 रन पर सिमट गई थी।

Share this…