NZ vs ZIM दूसरा टेस्ट आज से, लेकिन कीवी कप्तान ही हुआ बाहर

376
NZ vs ZIM 2nd test starting today, tom latham failed fitness test, latest sports update
Advertisement

हरारे। NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच आज से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए मेजबान टीम को हर हाल में यह मैच अपने नाम करना होगा। इस निर्णायक मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वह इलाज के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे। ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के चलते दूसरे टस्टे से भी बाहर हो गए है। लैथम पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे। उनके स्थान पर मिचेल सेंटनर को टीम की कमान सौंपी गई थी।

कंधे की चोट से अब तक नहीं उबर सके लेथम

NZ vs ZIM: पलक झपकते ही हारा जिम्बाब्वे, कीवियों को दे सका महज 8 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से दी गई जानकारी में उन्होंने टॉम लेथम को लेकर बताया कि वह अब तक अपने कंधे में लगी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं, जिसके चलते लेथम बुलवायो के मैदान पर होने वाले NZ vs ZIM सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। लेथम का दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले फिटनेस टेस्ट लिया गया था, जिसे वह पास नहीं नहीं कर सके। लेथम के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद 23 साल दाएं हाथ के बल्लेबाज बेवन जैकब्स को कीवी स्क्वाड के साथ जोडऩे का फैसला लिया गया है। लेथम के बाहर होने के लेकर न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

RCA के खुद के स्टेडियम की राह खुली, 7 दिनों में फिर शुरू होगा चौंप में निर्माण कार्य

मिचेल सेंटनर करेंगे दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी

रोब वॉल्टर ने अपने बयान में कहा कि टॉम लेथम NZ vs ZIM दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट होने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे, लेकिन वह मुकाबले से ठीक एक दिन पहले हुए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके। टॉम के बाहर होने के बाद हमें उनकी जगह पर स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी तो बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों कर सके जिसमें हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि बेवन जैकब्स जो जोहान्सबर्ग में हैं अभी वह जल्द ही स्क्वाड के साथ बुलवायो में जुड़ जाएंगे। वहीं लेथम की जगह पर पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले मिचेल सेंटनर इस मुकाबले में भी कीवी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Asia Cup के लिए टीम चयन की कवायद शुरू, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

जिम्बाब्वे को सीरीज में बने रहने के लिए जीतना जरूरी

बुलावायो की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। यहां गेंदें नीचे रहती हैं, लेकिन पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों को यहां शानदार सफलता मिली, खासतौर पर उन्हें जो गेंद को हल्का-सा मूव करा सकते हैं, या अतिरिक्त उछाल पैदा कर सकते हैं। NZ vs ZIM मुकाबले के दौरान यहां मौसम साफ रहने का अनुमान है। सीरीज के शुरुआती मैच में जिम्बाब्वे अपनी पहली पारी के दौरान महज 149 रन पर सिमट गया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 307 रन बनाकर 158 रन की बढ़त हासिल कर ली। जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज आठ रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम ने 2.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

Share this…