हरारे। NZ vs ZIM: बुलावायो में पहले टेस्ट के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। हालांकि, डेरिल मिचेल की 80 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को बढ़त लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे दिन का खेला खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। पहले टेस्ट मैच में हार से बचने के लिए जिम्बाब्वे को अभी 127 रन बनाने हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को मात्र 8 विकेट चटकाने हैं। जिम्बाब्वे पहली पारी में 149 रन पर सिमट गया था। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने 73 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि तनाका चिवांगा ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाद में मिचेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड को बढ़त दिला दी।
Devon Conway and Daryll Mitchell put New Zealand in a commanding position in Bulawayo 🏏
📸 : @ZimCricketv #ZIMvNZ 📝: https://t.co/C8GPrhHguE pic.twitter.com/1mbQ00p3iC
— ICC (@ICC) July 31, 2025
अभी भी न्यूजीलैंड के पास है 127 रनों की बढ़त
न्यूजीलैंड ने NZ vs ZIM टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 92 रनों से की। टीम ने एक विकेट पर 158 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद टीम ने 42 रनों के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। विल यांग 41 रन और कॉनवे 88 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र 2 रन ही बना सके। हेनरी निकोलस ने 34 रनका योगदान दिया। टॉम बोलैंड और ब्रेसवेल क्रमश: 2 और 9 रन ही बना सके। मिचेल ने निचले क्रम की मदद से टीम को 307 रनों तक पहुंचाया और 158 रनों की बढ़त पक्की की। मुजरबानी ने तीन विकेट चटकाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने स्टंप्स से पहले जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। जबकि मेजबान टीम अभी भी 127 रन पीछे है।
WCL 2025: रोमांचक मुकाबले में द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी जंग
निकोल्स ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3 हजार रन
दिसंबर 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे निकोल्स ने NZ vs ZIM जारी टेस्ट में 27 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए। लेकिन उन्होंने मुजराबानी की गेंद पर गली में खड़े ब्रायन बेनेट को कैच दे दिया और अपना विकेट गंवा दिया। सिकंदर रजा को पिच से कुछ टर्न मिला। उन्होंने रचिन रवींद्र (2) को आउट किया। कप्तान क्रेग एर्विन ने दूसरी बार में उनका कैच लपका। कॉनवे अच्छी लय में दिख रहे थे। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों की ओवर-पिच गेंदों पर उन्होंने आसानी से रन बनाए। लेकिन कॉनवे लंच के बाद जल्द ही आउट हो गए। चिवांगा की एक छोटी गेंद तेजी से उठी और बेनेट ने गली में उनका एक शानदार कैच लपका। कॉनवे ने 12 चौके लगाए।