NZ vs Sri Lanka 1st T-20: सुपर ओवर में Sri Lanka की आसान जीत, न्यूजीलैंड को 2 गेंदों में हराया

0
302
NZ vs Sri Lanka 1st T-20 Easy victory of Sri Lanka in Super Over, beat New Zealand in 2 balls latest sports in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में Sri Lanka ने New Zealand को सुपर ओवर में 4 रन से हरा दिया है। सांसे रोक देने वाले इस महामुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कोर बराबर कर दिया और मैच को सुपर ओवर की ओर ले गए। सुपर में पहले बल्लेबाजी करने आए किवी बल्लेबाजों ने 6 गेंदों में 2 विकेट खोकर सिर्फ 8 रन बनाए। वहीं, 9 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने सिर्फ 2 गेंदों में मुकाबले को जीत लिया।

IPL 2023: डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच, दूसरे मैच में रोहित और विराट आमने-सामने

सुपर ओवर में आसान जीत

196 रनों के स्कोर को टाई करने के बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई New Zealand की टीम की ओर से डेरिल मिशेल ओर जिमी नीशम ने ओपनिंग की। जिसमें नीशम महेश थिक्षीणा की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैम्पमेन 4 गेंदों में 6 रन बनाए। इसके बाद 9 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sri Lanka के बल्लेबाजों ने मात्र 2 गेंदों में इस मुकाबले को जीत लिया। टीम की ओर से चरिथ असलंका ने 2 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए।

IPL 2023 Live: मार्क वुड ने छीनी दिल्ली से पहली जीत, Lucknow Super Giants ने 50 रन से हराया

परेरा और असलंका ने जमाए अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पारी की पहली ही बॉल पर पथुम निसंका का विकेट गवां दिया था। इसके बाद कुसल परेरा और कुसल मेंडिस मात्र 19 गेंदों में 47 रन जोड़कर टीम पर से दबाव हटाया और एक शानदार शुरुआत दी। कुसल मेंडिस ने 9 गेंदों में तबाड़तोड 25 रन बनाए। मेंडिस के आउट हो जाने के बाद धनंजय डी सिल्वा (15) भी जल्दी पवैलियन लौट गए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चरिथ असलंका ने परेरा के साथ मिलकर 68 गेंदों में 103 रन शतकीय साझेदारी की। परेरा ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक जमाया। वहीं, असलंका ने 41 गेंदों में सर्वाधिक 67 रन बनाए। New Zealand की ओर से जिमी नीशम ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

IPL 2023 Live: मार्क वुड ने छीनी दिल्ली से पहली जीत, Lucknow Super Giants ने 50 रन से हराया

डेरिल मिशेल की अर्धशतकीय पारी

197 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी New Zealand की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने पहले 2 विकेट मात्र 3 रन पर चाड बोवेस (2) और टिम सिफर्ट (0) के रूप में गवां दिये थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और डेरिल मिशेल ने मिलकर 39 गेंदों में 66 रन जोड़े। टॉम 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए और 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैम्पमेन ने डेरिल मिशेल के साथ मिलकर दोबारा 39 गेंदों में 66 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़या। मार्क ने 23 गेंदों में 33 रन तथा रन तथा डेरिल ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 66 रन बनाए। वहीं, अंत के कुछ ओवरों में रचिन रविन्द ने 13 गेंदों में 26 रन और ईश सोढ़ी ने 4 गेंदों में 10 रन की धमाकेदार पारी खेलकर स्कोर टाई कर दिया। Sri Lanka की ओर से प्रमोद मधुशन, वनिंदू हसरंगा और दसुन शनाका ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here