NZ vs SL: श्रीलंका की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 2-0 से कब्जाई टेस्ट सीरीज

0
211
NZ vs SL test series newzealand beat srilanka by an inning and 58 runs in 2nd test, now newzealand ahead by 2-0 in 3 match series
Advertisement

क्राइस्टचर्च। NZ vs SL खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बुरी तरह से मात दे दी। इस मैच का आयोजन न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व में किया जा रहा है। कीवियों की टीम शुरुआत से ही मेहमान टीम पर हावी रही और मैच एक पारी और 58 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

न्यूजीलैंड में लगातार सातवीं सीरीज हारा श्रीलंका

न्यूजीलैंड की धरती पर श्रीलंका का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। टीम की यह मेजबान टीम के खिलाफ उसी के घर में 7वीं सीरीज हार है। न्यूजीलैंड की इस जीत में टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और हैनरी निकोलस की शानदार पारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि श्रीलंका के लिए यह NZ vs SL सीरीज काफी महत्वपूर्ण थी।

IND vs AUS: आ गई चेन्नई की पिच रिपोर्ट, बादलों के साए में होगी रनों की बारिश

पूरे मैच में रहा कीवी खिलाडिय़ों का दबदबा

मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की तरफ से केन विलियमसन और हैनरी निकोलस ने दोहरा शतक जड़ा और स्कोर को 580 रनों तक ले गए जिसके बाद पारी घोषित कर दी गई। 580 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की पहली पारी 164 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने उन्हें फॉलोऑन दे दिया। NZ vs SL दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी और 358 रन बनाए हालांकि फिर भी वे 58 रन पीछे रह गए और एक पारी से हार गए।

Asian Race Walking Championship: विकास और परमजीत ने कटाया ओलंपिक का टिकट

NZ vs SL दूसरे टेस्ट में ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर।

श्रीलंका: ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), कसुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिता फर्नांडो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here