NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, WTC फाइनल में पहुंचा भारत

0
366
NZ vs SL first test Newzealand beat sri lanka by 2 wickets, india qualifies for wtc final
Advertisement

क्राइस्टचर्च। NZ vs SL:आखिरकार टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल कर ही लिया। टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री न्यूजीलैंड की जीत के साथ तय हो गई। न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका को पहले टेस्ट में रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से हरा दिया। बता दें टीम इंडिया को फाइनल में जाने से रोकने के लिए श्रीलंका को न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतनी थी लेकिन क्राइस्टचर्च में मैच हारते ही श्रीलंकाई टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई। वहीं टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। बता दें साल 2021 में टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ी थी।

न्यूजीलैंड ने तोड़ा श्रीलंका का सपना

बता दें श्रीलंका के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ NZ vs SL क्राइस्टचर्च टेस्ट में जीत हासिल करने का मौका था लेकिन खेल के आखिरी दिन बारिश हो गई और पहले सेशन का खेल पूरी तरह से धुल गया। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 285 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंकाई टीम ने मेजबानों को तीन झटके भी दिए लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और डैरेल मिचेल की जोड़ी ने पूरा खेल पलट दिया। बता दें न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर जीत मिली।

कप्तान विलियमसन ने खेली 121 रनों की शानदार पारी

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो कप्तान केन विलियमसन रहे जिन्होंने नाबाद 121 रन बनाए। NZ vs SL टेस्ट की पहली पारी में शतक जडऩे वाले डैरेल मिचेल ने भी दूसरी पारी में 86 गेंदों में 81 रन बनाए। बता दें न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 8 रनों की दरकार थी और इस टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली। आखिरी गेंद पर भी केन विलियमसन ने बाय का रन लिया। इस दौरान उनके खिलाफ रन आउट की भी अपील हुई लेकिन विलियमसन गेंद विकेट पर लगने से पहले ही क्रीज में पहुंच चुके थे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की ओर, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 73/1

अंतिम गेंद पर श्रीलंका से क्राइस्टचर्च टेस्ट जीता न्यूजीलैंड

हालांकि, ड्रामा इस रन और जीत के बीच भी हुआ। श्रीलंका ने विलियमसन को रनआउट करने का पूरा इंतजाम कर लिया था। लेकिन, वो करीबी अंतर से श्रीलंकाई फील्डिंग का शिकार होने से बच गए। इस तरह NZ vs SL क्राइस्टचर्च टेस्ट का रोमांचक अंत हुआ।  बता दें कि क्राइस्टचर्च टेस्ट जीतने के लिए श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने चेज किया। ये क्राइस्टचर्च में किया तीसरा सबसे सफल रनचेज है।

Shreyas Iyer की चोट गंभीर, वनडे सीरीज और आईपीएल से बाहर होने का खतरा

अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी टीम इंडिया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम रही। उसने इंदौर टेस्ट जीतते ही टिकट हासिल कर लिया था। लेकिन दूसरी टीम को लेकर भारत और श्रीलंका के बीच फैसला होना था। भारत को इसके लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना था। वहीं ड्रा या हार की सूरत में ये मनाना था कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप ना करे। और हुआ भी ऐसा ही, NZ vs SL क्राइस्टचर्च में खेले पहले ही टेस्ट में श्रीलंका की हालत खराब हो गई। नतीजा ये हुआ कि अहमदाबाद टेस्ट के किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले ही भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट मिल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here