दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में Kyle Jamieson ने झटके 5-5 विकेट
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टीम पूरी तरह बिखर गई है। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 369 रनों से पीछे रहे पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 134 रनों पर 7 विकेट खोकर हार के कगार पर पहुंच गई है। पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले Kyle Jamieson ने दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। जेमीसन ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट हांसिल कर लिए हैं।
Tea in Christchurch ☕
New Zealand took four wickets for 65 in the second session.
They need just three more to win!#NZvPAK pic.twitter.com/satNnLCrto
— ICC (@ICC) January 6, 2021
Kyle Jamieson के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। ओपनर शान मसूद खाता भी नहीं खोल पाए और आबिद अली सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा अजहर अली 37, हैरिस सोहेल 15 और कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 10 रन बनाकर जेमीसन का शिकार बने। बाकी दो विकेट बोल्ट के खाते में गए हैं। इस तरह जेमीसन इस टेस्ट में अभी तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दूसरे सत्र का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 228 रन पीछे चल रहा था और उसके पास सिर्फ 3 विकेट शेष बचे हैं।
न्यजीलैंड ने 659 रनों पर घोषित की पारी
न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 659 रनों पर घोषित कर दी। कीवी टीम के लिए सर्वाधिक 238 रनों की पारी कप्तान केन विलियमसन ने खेली। तीसरे दिन डेरेल मिशेल ने भी शतक जड़ दिया। मिशेल 102 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि Kyle Jamieson 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए।
A 10-wicket haul for Kyle Jamieson in the match 🙌
Pakistan are six down after losing Mohammad Rizwan for 10!#NZvPAK scorecard: https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/K2TuISjbNj
— ICC (@ICC) January 6, 2021
पाक की पारी 297 रनों पर सिमटी
दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान 297 रनों पर ऑलआउट हो गया। पाकिस्तान का टाॅप और मिडिल ऑर्डर पहली पारी में पूरी तरह फेल रहा। दोनों ओपनर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। बाद में अजहर अली ने 93 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मध्यक्रम में हैरिस सोहेल और फवाद आलम भी रन नहीं बना सके। हालांकि निचले क्रम में मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ और जफर गोहर ने अच्छी पारियां खेलकर अजहर अली की मेहनत को खराब नहीं होने दिया।