Kane Williamson ने ठोका 2021 का पहला दोहरा, न्यूजीलैंड 659/6
नई दिल्ली। ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में Kane Williamson ने शानदार दोहरा शतक जड़कर एक नया रिकाॅर्ड स्थापित कर दिया है। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 84 टेस्ट मैचों में 7,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
🇳🇿 Another fantastic day of Test cricket for New Zealand 🙌
Will they wrap up victory on day four or will we see a fightback from Pakistan? 👀#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/8DGPkHg7IP
— ICC (@ICC) January 5, 2021
न्यूजीलैंड की तरफ से Kane Williamson ने अपनी परी में 238 रनों की बड़ी और महत्वपूर्ण पारी खेल अपनी टीम को 659 के स्कोर तक पहुंचाय। विलियमसन ने टेस्ट में चौथे दोहरे शतक के साथ ही साल 2021 का पहला दोहरा शतक भी मार दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने यही उपलब्धि 96 टेस्ट मैच खेलकर हासिल की थी। लेकिन अब उनके रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए Kane Williamson अब सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में रोस टेलर से आगे आ गए हैं। वहीं राॅस टेलर अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
Dr. Sanjay Kapoor बने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के नए अध्यक्ष
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Kane Williamson अब राॅस टेलर और पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग से बस थोड़ा ही पीछे रह गए हैं। विलियमसन ने अब तक टेस्ट करियर में 83 मैचों में 7,115 रन बनाए हैं। वहीं फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 7,172 रन और राॅस टेलर ने 105 मैचों में 7,379 रन बनाए हैं।
A maiden Test 💯 for Daryl Mitchell! What a fine knock 👏
With that, New Zealand have declared at 659/6, with a lead of 362 🔥#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/ksa9xopxMh
— ICC (@ICC) January 5, 2021
न्यजीलैंड ने 659 रनों पर घोषित की पारी, पाक को एक झटका
न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 659 रनों पर घोषित कर दी। कीवी टीम के लिए सर्वाधिक 238 रनों की पारी कप्तान केन विलियमसन ने खेली। तीसरे दिन डेरेल मिशेल ने भी शतक जड़ दिया। मिशेल 102 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि काइली जेमिसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरे पाकिस्तान को शुरूआत में ही एक झटका लग गया। शहीन मसूद बिना खाता खोले काइली जेमीसन का शिकार बने। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बनाए थे। पाकिस्तान न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 354 रन पीछे है।