वेलिंगटन। NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम भरभरा कर गिर गई। उसके सभी बल्लेबाज केवल 125 रन पर ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने मध्यक्रम में कहर ढाते हुए चार प्रमुख विकेट लिए। जबकि गस एटकिंसन ने अंतिम में एक शानदार हैट्रिक लेकर रही सही कसर पूरी कर दी। कप्तान केन विलियम्सन (37 रन) के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। ग्लेन फिलिप्स और नाथन स्मिथ ने 8 वें विकेट के लिए कुछ संघर्ष करते हुए 29 रन की साझेदारी की लेकिन एटिकिंसन ने 125 के स्कोर पर दनादन तीन विकेट झटकते हुए कीवी पारी का अंत कर दिया।
That’s tea ☕️
The two top-ranked men’s batters in the world guide us into the break, with a current lead of 3️⃣7️⃣0️⃣ runs.
🏴 2️⃣1️⃣5️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/kA2tDpZbmA
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2024
तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी ने ली हैट्रिक
गस एटिंकसन से पहले पिछली बार टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा साल 2021 में देखने को मिला था, जब साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। वहीं अब NZ vs ENG टेस्ट मैच में एटिंकसन ऐसा करने में कामयाब हुए हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। एटिंकसन ने अपने 9वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को पवेलियन भेजने का कारनामा किया। जिसमें हेनरी और साउदी तो गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे तो वहीं स्मिथ ने जरूर 14 रनों की पारी खेली। वहीं गस एटिंकसन न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
A breathtaking morning session in Wellington 🙌
🎩 A Gus Atkinson hat-trick
🚀 Going at nearly a run-a-ball
📈 Building our lead towards 250🏴 8️⃣2️⃣-1️⃣ pic.twitter.com/s4ewN4v01r
— England Cricket (@englandcricket) December 7, 2024
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने हासिल की निर्णायक बढ़त
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 125 के मामूली स्कोर पर समेट दिया। ब्रायडन कार्से द्वारा एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद फिलिप्स और नाथन स्मिथ ने कुछ चौके लगाए और एटकिंसन ने शानदार हैट्रिक के साथ चीजों को तेजी से समेटा। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में विलियमसन ने कल अच्छी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के पास इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बॉलिंग का कोई जवाब नहीं था। इंग्लैंड ने 155 की भारी बढ़त हासिल कर ली है और दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। बेन डकेट और जैकब बेथेल शतक के नजदीक हैं। इंग्लैंड ने अपने खिलाडिय़ों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते इस टेस्ट में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। आज NZ vs ENG दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन ही है और उसके पास 335 रन से ज्यादा की लीड हो चुकी है।
IND vs AUS : दूसरे दिन बड़ी बढ़त की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया, भारत को बुमराह-सिराज से उम्मीदें
WTC रैंकिंग में फिर मचेगी उथल-पुथल
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता था। NZ vs ENG पहले टेस्ट में जीत के बाद न्यूजीलैंड 5वें स्थान पर फिसल गया था। दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की लीड अब 335 रन से ज्यादा की हो चुकी है। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट भी जीत जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप की तालिका में न्यूजीलैंड और भी नीचे खिसक सकता है। इंग्लैंड के लिए यह जीत उसे जीत प्रतिशत के मामले में न्यूजीलैंड को पीछे कर 5वें स्थान पर कब्जा करने में मदद करेगी।