NZ vs BAN T20 Series: न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, विलियमसन और जेमीसन बाहर

0
98
NZ vs BAN T20 Series New Zealand squad announced, Williamson and Jamieson out

नई दिल्ली। NZ vs BAN T20 Series के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान मिशेल सेंटनर को सौंपी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज 27 दिसंबर से शुरु होगी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन और काइल जेमीसन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों की जगह रचिन रविंद्र और जैकब डफी को शामिल किया गया है।

INDW vs AUSW: भारत को 157 रन की बढ़त, दीप्ति-वस्त्राकर ने धमाकेदार बल्लेबाजी

काइल को हैमस्ट्रिंग और केन को घुटने में चोट

NZ vs BAN T20 Series में बाहर हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने हाल ही में चोट से वापसी की थी। केन को आईपीएल के दौरान घुटने में चोट आई थी, जिसके बाद उन्होंने विश्व कप में वापसी की। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज में विलियमसन घुटने के पुनर्वास (रिहैब) के दौर से गुजरेंगे।

Sakshi Malik: सन्यास के बाद परिवार हुआ भावुक, कहा-सड़क पर लड़ी लड़ाई, नहीं मिला न्याय

जबकि काइल जेमीसन हैमस्ट्रिंग की दिक्कत से गुजर रहे है, जिसे देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें रिहैब पर भेजने का फैसला लिया। क्योंकी, कीवी टीम फरवरी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने जैमीसन को जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया है। वे जनवरी में पाकिस्‍तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे।

WI vs ENG: निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की करारी हार, वेस्ट इंडीज ने कब्जाई सीरीज

यहां होंगे NZ vs BAN T20 Series के सभी मैच

पहला मैच – 27 दिसंबर मैकलीन पार्क, नेपियर

दूसरा मैच – 29 दिसंबर बे ओवल, माउंट माउंगानुई

तीसरा मैच – 31 दिसंबर बे ओवल, माउंट माउंगानुई

Team India: साल के आखिरी वनडे का जीत से अंत, लेकिन दिल में रह गई एक टीस

NZ vs BAN T20 Series के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here