NZ vs BAN: न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड घोषित, कई बड़े नाम गायब; कप्तान से खिलाड़ी सब कुछ बदल डाला

0
162
NZ vs BAN New Zealand have announced ODI squad, williamson, Conway, Southee Daryl, Santner and Phillips rested
Advertisement

क्वींसलैंड। NZ vs BAN: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की ओडीआई सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार से करारा झटका लगा है। ऐसे में कीवी टीम ने कप्तान से लेकर कई खिलाड़ी तक बदल दी है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी कर दिया है। चलिए बताते हैं इस सीरीज में किन खिलाडिय़ों को मौका मिला है।

केन विलियमसन, टिम साउथी सहित कई बड़े नाम शामिल नहीं

आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस टीम में 26 वर्षीय ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, लेग स्पिनर आदि अशोक और सीमर विल ओ’रुरके तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस NZ vs BAN सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं, इन्हें टीम में शामिल किया गया है। केन विलियमसन को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में टॉम लाथम टीम का नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कई खिलाडिय़ों को शामिल नहीं किया गया है, जो विश्व कप टीम के हिस्सा थे, इनमें केन विलियमसन, टिम साउथी, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे जैसे बड़े नाम शामिल है।

WI vs ENG: दूसरे वनडे में इंग्लैंड का पलटवार, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

कीवी टीम के कई खिलाड़ी हुए चोटिल

कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण NZ vs BAN वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। इन खिलाड़ियों में माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली जाए खिलाड़ी शामिल हैं, जो चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खुद को अनुपलब्ध बताया है।

IND W vs ENG W: भारत मैच हारा लेकिन हरमनप्रीत ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

NZ vs BAN वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्कवॉड

टॉम लैथम, आदि अशोक (मैच 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी (मैच 1), विल यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here