NZ vs BAN First Test : बांग्लादेश के नाम रहा दूसरा दिन, स्कोर 175 /2

0
258

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा पहले टेस्ट का दूसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा। दूसरे दिन का खेल समाप्त  होने तक बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। ओपनर महमूदुल हसन जॉय 70 और कप्तान मोमिनुल हक 8 रन पर नाबाद है। टीम अभी भी न्यूजीलैंड के 153 रन पीछे हैं।

IND vs SA: दूसरा टेस्ट कल से, टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

बांग्लादेश की मजबूत पकड़

NZ vs BAN के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को पहली पारी में 328 पर सिमटने के बाद बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले विकेट के लिए शदमन इस्लाम और महमूदुल हसन ने 43 रन जोड़े। शदमन 55 गेंदों पर 22 रन बनाकर नील वैगनर की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कीवी टीम को करीब-करीब 40 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। दूसरे विकेट के लिए महमूदुल हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने 104 रन जोड़े।

Pro Kabaddi League 2021: गुजरात के सामने हरियाणा, पुनेरी पलटन से भिड़ेगी बेंगलुरू बुल्स

बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से 153 रन पीछे 

इस पार्टनरशिप को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले तेज गेंदबाज नील वैगनर ने नजमुल हुसैन को आउट कर तोड़ा। नजमुल हुसैन 109 गेंदों पर 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बांग्लादेश की टीम अभी न्यूजीलैंड से 153 रन पीछे चल रही है। तीसरे दिन की नजरें बड़ा स्कोर बनाकर पहली पारी में बढ़त बनाने पर रहेगी। वहीं, कीवी टीम हर हाल में बांग्लादेश को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेगी।

Pro Kabaddi League: शनिवार के तीनों मैच ड्रॉ, प्वाइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली

कॉनवे और निकल्स ने की शानदार बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 328 रन बनाए। टीम के लिए चोट के बाद वापसी करने वाले डेवोन कॉनवे ने शानदार बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए। बता दें कि डेवोन कॉनवे इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने। वहीं, हैनरी निकल्स के बल्ले से भी बढ़िया 75 रनों का योगदान देखने को मिला। ओपनर विल यंग ने भी 52 रन बनाए। अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 31 रन ही बना सके। बांग्लादेश की ओर से शरीफ इस्लाम और मेहदी हसन के खाते में 3-3 विकेट आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here