NZ vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश का बड़ा धमाका, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर रचा इतिहास

0
74
NZ vs BAN 1st t20, bangladesh beat new Zealand by 5 wickets, maiden T20I win over NZ IN NZ, Litton Das made it possible
Advertisement

क्वींसलैंड। NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला रोमांचक मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने ये मैच 18.4 ओवर में 137 रन बनाकर पांच विकेट से जीत लिया। यह पहली बार है कि बांग्लादेश ने कीवियों को उसके घर में घुसकर टी20 में मात दी हो। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने जीत का इतिहास रच दिया है। इससे पहले वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में ही उसे हराकर कमाल कर दिखाया था।

लिटन दास बने बांग्लादेश की जीत के हीरो

बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड में अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की थी और अब बांग्लादेश ने अपनी पहली टी20ई जीत भी दर्ज की है। यह गेंद के साथ उनका शानदार प्रदर्शन था। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शुरुआती बढ़त बना ली। NZ vs BAN मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश बल्ले से बेहद आक्रामक नजर आया। हालांकि, लिटन दास ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लिटन दास ने 36 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

AUS vs PAK: शानदार शुरूआत के बाद लड़खड़ाया पाकिस्तान, बाबर फिर नाकाम; स्टंप्स तक स्कोर 194/6

न्यूजीलैंड पर बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

NZ vs BAN पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही टिम सेफर्ट के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। यहां से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो आखिर तक चलता रहा, जेम्स नीशम के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुककर नहीं खेल सका। जेम्स नीशम ने 29 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन की बड़ी पारी खेली। इसके बाद मिशेल सेंटनर ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में 23 रन का योगदान दिया। इन दो खिलाडिय़ों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना सका।

PV Sindhu को ओलंपिक के लिए तैयार करेगा नया विदेशी कोच, वेतन सवा 8 लाख रुपए महीना

बांग्लादेश ने तहस-नहस किया न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर

पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया। NZ vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सिर्फ एक रन पर ही न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए। इसके बाद 20 रनों पर कीवी टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया। टिम सीफर्ट और फिन एलन शून्य पर आउट हुए। विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन को शोरिफुल इस्लाम ने सौम्या सरकार के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ एक रन बना सके। वहीं टिम सीफर्ट को मेहंदी हसन ने बोल्ड आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स भी शून्य पर आउट हुए। फिलिप्स को शोरिफुल इस्लाम ने पगबाधा आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here