New Zealand vs Australia T-20 : Devon Conway मैन ऑफ द मैच
क्राइस्टचर्च। New Zealand vs Australia के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का आगाज सोमवार को क्राइस्टचर्च में हुआ। न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए T-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। इसी प्रकार न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 185 रन के टारगेट दिया। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17.3 ओवर में ही सिमट गई। पूरी टीम मात्र 131 रन ही बना पाई। इस मैच में Devon Conway मैन ऑफ द मैच रहे।
Kane Williamson full of praise on @sparknzsport for @ANZ_NZ Player of the Match Devon Conway 💥 #NZvAUS pic.twitter.com/GRNLrPHoJ6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 22, 2021
डेवोन कॉन्वे ने खेली तूफानी पारी
क्राइस्टचर्च में खेले गए New Zealand vs Australia पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के 29 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने तूफानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉन्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद रहते हुए 99 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
- Wrestling Championship: नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने जीता स्वर्ण
- India vs England : तीसरा टेस्ट 24 से, भारत की प्लेइंग इलेवन में ये हो सकता है बदलाव
जयपुर में वैभव का कमाल, डेब्यू मैच में ली हैट्रिक
नई दिल्ली। जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए Vijay Hazare Trophy 2021 के एलीट ग्रुप डी के राउंड वन के मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने हिमाचल की टीम के लिए लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली। इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिसके तहत अब वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए हैट्रिक लेने वाले हिमाचल के पहले गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि हिमाचल यह मैच 59 रनों से हार गया। महाराष्ट्र के 295 रनों के लक्ष्य के जवाब में हिमाचल की पूरी टीम 48.3 ओवर्स में 236 रनों पर ही आलआउट हो गई।
La liga: Messi ने दागा गोल, जावी हर्नांडेज का तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से हराया
जयपुर। जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने पहले मैच में राजस्थान ने पांडिचेरी को 6 विकेट से मात दे दी है। 274 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरी राजस्थान की टीम ने 46.1 ओवर में ही मैच जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मानेंद्र सिंह ने शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि आदित्य गढ़वाल ने 70 रन बनाए।