वेलिंगटन। NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई और कीवी टीम को तीसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को कमर में दर्द के कारण इस सीरीज के अंतिम मैच से बाहर होना पड़ा है। जबकि न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण तीसरे मैच में नहीं खेल सकेंगे।
ICYMI: New Zealand injury scares keep on growing 👇https://t.co/toYZrLliSJ
— ICC (@ICC) February 23, 2024
ऑस्ट्रेलिया के स्टार डेविड वॉर्नर को कमर में खिंचाव
ऑस्ट्रेलिया के स्टार डेविड वॉर्नर को चोट से उबरने के लिए थोड़े समय की जरूरत होगी, लेकिन अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी मोजूदगी पर असर पडऩे की उम्मीद नहीं है, न ही वेस्टइंडीज और यूएसए में आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर असर पड़ेगा। उम्मीद है कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। NZ vs AUS ईडन पार्क में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में वॉर्नर को शामिल नहीं किया गया था।
IND vs ENG: आज इंग्लैंड को जल्दी समेटने का प्लान, फिर कप्तान रोहित बनाएंगे नया कीर्तिमान
तीसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ होंगे टॉप ऑर्डर का हिस्सा
टीम मैनेजमेंट ने कहा कि उन्हें उस खेल से आराम देने का उनका प्लान पहले से ही था। NZ vs AUS दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया 72 रनों से जीता। वॉर्नर मैच के लिए मैदान पर थे, हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के प्री-गेम चर्चा के लिए मैदान पर नहीं दिखे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हालाँकि, मैट शॉर्ट के भी टीम में होने और अगले सप्ताह से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ, यह देखना बाकी है कि ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच के लिए कैसी तैयारी करेगा।
WPL 2024: पहले मुकाबले में मुंबई की धमाकेदार जीत, आज RCB और UPW होंगे आमने-सामने
न्यूजीलैंड को भी लगा झटका
इस बीच, न्यूजीलैंड को भी NZ vs AUS तीसरे और अंतिम मैच के लिए कई बदलावों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। ब्लैक कैप्स के लिए सबसे चिंता की बात यह है कि कॉनवे अगले हफ्ते वेलिंगटन में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी सस्पेंस बने हुए हैं। शुक्रवार रात के मैच में अपनी टीम की 72 रन की हार के बाद दूसरे ओवर में विकेटकीपिंग करते समय कॉनवे के बाएं अंगूठे में गंभीर चोट लग गई थी।