अब प्रत्येक गेंदबाज को लगेगा धीमी ओवर-रेट पर झटका; ICC ने बदले नियम, प्रतिबंधों में बदलाव की घोषणा की

0
390

नई दिल्ली। ICC की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति ने आज बैठक में बड़ा फैसला लिया है। समिति ने टेस्ट मैच में ओवर-रेट बनाए रखने के लिए नए नियमों की घेषाणा की है। जिसमें ओवर-रेट अनिवार्यता और खिलाड़ियों के लिए उचित पारिश्रमिक सुनिश्चित करने के बीच संतुलन बनाया गया है।

Sumit Antil ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

बैठक में यह फैसला लिया गया है कि, खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम फेंकने पर अब से उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत या अधिकतम 50 प्रतिशत तक का जुमार्ना वसूला जाएगा। यह नियम मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से लागू किया जाएगा। ICC की इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने ओवर-रेट प्रतिबंधों में जल्द से जल्द संशोधन करने का समर्थन किया है।

IND vs WI: कोहली का विराट रिकॉर्ड, सहवाग को पछाडक़र टॉप 5 में ली एंट्री

ICC की बैठक में लिए गए इस फैसले में यह तय किया गया है कि, यदि कोई भी टीम 80 ओवर से पहले ही ऑलआउट हो जाती है और नई गेंद अभी तक नहीं आई है, तो संभावित देरी होने के बावजूद खिलाड़ी पर किसी भी प्रकार का जुमार्ना नहीं लगाया जाएगा। इस संशोधन के चलते 60 ओवर की मौजूदा सीमा खत्म हो जाएगी।

Asian Athletics Championships: भारत ने अब-तक जीते कुल 6 मेडल; अजय, अब्दुल्ला और ज्योती ने जीता गोल्ड

भारत को देना पड़ा था 100 प्रतिशत जुमार्ना

पिछले महीने 7 से 11 जून तक ओवल में खेले गए ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत पर धीमी ओवर गति के लिए बड़ा जुर्माना लगाया गया था। एक ओर भारतीय टीम को धीमी ओवर गति के कारण अपनी सारी मैच फीस गंवानी पड़ी थी। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को धीमी ओवर गति के चलते उसकी 80 प्रतिशत मैच फीस गवांनी पड़ी थी। फाइनल मैच में दोनों बार टीम इंडिया की पारी 80 ओवर से पहले ही खत्म हो गई थी।

Wimbledon 2023: सेमीफाइनल में हारे रोहन बोपन्ना, टूटा खिताब जीतने का सपना

नए नियम के आने पर सौरव गांगुली

ICC पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस नियम पर कहा कि, “ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट में नई ऊर्जा का प्रदान की है और इसे आकर्षक संदर्भ दिया है। उन्होंने कहा कि, पिछले संस्करण में हमने 69 मैचों में से केवल 12 ड्रॉ खेले थे और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, यह प्रवृत्ति तब भी जारी रहे जब हम प्रशंसकों को पैसे के लिए सर्वोत्तम मूल्य दे रहे हों और ओवर-रेट को ऊपर रख रहे हों।”

IND vs WI: यशस्वी 143 पर नाबाद, शुभमन फ्लॉप; दूसरे छोर पर डटे विराट

गांगुली ने कहा, “ICC पुरुष क्रिकेट समिति ने दृढ़ता से महसूस किया कि, WTC अंक कटौती के रूप में ओवर-रेट जुर्माना जारी रहना चाहिए। लेकिन, सिफारिश की गई कि खिलाड़ियों को अपनी मैच फीस का 100% जोखिम में नहीं डालना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि यह ओवर-रेट बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के बीच संतुलन प्रदान करता है कि हम खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने से नहीं रोक रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here