ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड में Nick Hockley मिली ये अहम जिम्मेदारी

0
474

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को  निक हॉकले (Nick Hockley) को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है, जो जून 2020 से ही सीए के अंतरिम सीईओ के रूप में काम कर रहे थे। सीए ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर निक हॉकले की नियुक्ति की पुष्टि करता है।”

French Open 2021: एंदुजार ने थिएम को दी शिकस्त

एशेज सीरीज की मेजबानी करना अहम जिम्मेदारी 

Nick Hockley ने CEO के पद पर रहते हुए पिछले साल घरेलू और इंटरनेशनल सीरीजों का सफल आयोजन करवाया था। उन्होंने इस दौरान कोरोना महामारी के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में खास भूमिका निभाई थी। इन्हीं कुछ कामों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें फुल टाइम सीईओ का पद सौंप दिया है। ऐसे में उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी आने वाली एशेज सीरीज की मेजबानी करना होगा।

कीरोन, क्रिस और निकोलस के बिना IPL 2021 का मजा नहीं, BCCI लगा रहा दम  

ओलंपिक खेलों में वाणिज्य वातार्लाप के प्रमुख रह चुके हैं निक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “निक हॉकले (Nick Hockley) ने जून 2020 से सीए के अंतरिम सीईओ के रूप में अच्छा काम किया है, जो पिछले सीजन की इंटरनेशनल और घरेलू प्रतियोगिताओं के सफल वितरण की देखरेख में कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है।” क्रिकेट से पहले हॉकले 2012 लंदन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में वाणिज्य वातार्लाप के प्रमुख थे।

Football : अर्जेंटीना से भी छिनी Copa America की मेजबानी, जानिए क्यों ?

खेल के विकास के लिए हर संभव दूंगा योगदान-निक  

वहीं, सीए की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के बाद निक हॉकले ने कहा, “मैं इतने अधिक आस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व और इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं था। सीए की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का खास हिस्सा है। मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये प्रतिबद्ध हूं।”

निक का अब तक का कार्यकाल रहा शानदार 

सीए के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने पिछले 12 महीनों में Nick Hockley की भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, “ऐतिहासिक टी20 महिला विश्व कप से लेकर 2020-21 सीजन को सुरक्षित और सफल बनाने तक, निक ने ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में खेल प्रशासकों के शीर्ष स्तर पर पहले ही खुद को साबित किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here