WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

0
836
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जाने वाले ICC के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट के विश्व कप माने जा रहे इस फाइनल के लिए भारत के खिलाफ 15 सदस्यीय कीवी टीम की घोषणा की गई है। जिसमें कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग का नाम शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले दोनों ही खिलाड़ी चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे।

Euro Cup 2020: 11 साल बाद चेक गणराज्य ने स्कॉटलैंड को हराया

दोनों अऩुभवी खिलाड़ी खेलने को तैयार 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी इस मैच को खेलने के लिए तैयार बताए जा रहे हैं। ICC ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस महामुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन को कोहनी की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से बाहर होना पड़ा था। वहीं विकेटकीपर वॉटलिंग जो अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे उनको भी चोट लगी थी।

जानिए, WTC के भारत और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

साउथैम्टन पहुंची कीवी टीम

न्यूजीलैड की टीम फाइनल मैच खेलने के लिए बर्मिंघम से साउथैम्टन पहुंच चुकी है। यहीं पहुंचने के बाद टीम के कोच गैरी स्टीड ने कप्तान विलियमसन और विकेटकीपर वॉटलिंग की चोट पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, यकीनन केन और बीजे को इस सप्ताह आराम करने और रिहैब का फायदा मिला है। हम इस चीज की उम्मीद कर रहे हैं कि फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए दोनों खिलाड़ी फिट होंगे और उपलब्ध होंगे।

ICC का ऐलान, WTC खिताब जीतते ही विजेता टीम ट्रॉफी के साथ ले जाएगी इतने करोड़

18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल

ब्लैंडेल को विकेटकीपर वॉटलिंग के चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। भारत के खिलाफ फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में उनको बनाए रखा गया है। वह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।

WTC के फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लैंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डोवेन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रांडहोम, मैट हेनरी, काइले जैमिसन, टॉम लेथम, हेनरी निकोल्स, एजेज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here