Home Cricket श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ New Zealand ने घोषित की T-20 टीम

श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ New Zealand ने घोषित की T-20 टीम

0
New Zealand announced T-20 team against Sri Lanka and Pakistan latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

नई दिल्ली। New Zealand दौरे पर गई श्रीलंका के खिलाफ मेजबान टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। फिलहाल मेहमान टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वन-डे सीरीज में व्यस्त है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए भी अपनी टी-20 टीम घोषित की है। इन दोनों सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम की कमान टॉम लाथम को सौंपी है।

WPL ऑक्शन में कोई खरीदने को नहीं था तैयार, साबित हुई MI की सबसे बड़ी हथियार

विदेश में बेबस रहा श्रीलंका

4 मार्च से New Zealand दौरे पर गई श्रीलंका की टीम को मेजबान के सामने 2 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। मेहमान टीम न्यूजीलैंड से अब-तक 2 टेस्ट और 1 वन-डे मैच हार चुकी है। कल होने वाले एकदिवसीय मैच में अगर श्रीलंका हार जाती है। तो, वह 3 मैचों की इस वन-डे सीरीज को भी गवां देगी। फिर श्रीलंका के पास सिर्फ टी-20 सीरीज जीतने का मौका ही रह जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 20 टी-20 मैच हो चुके है। जिनमें से न्यूजीलैंड ने 11 मैच और श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है।

SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत, टी20 के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

श्रीलंका के खिलाफ New Zealand की टी-20 टीम

टॉम लैथम (कप्तान-विकेटकीपर) चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, विल यंग।

BCCI सालाना करार का ऐलान, रवींद्र जडेजा ए प्लस में, केएल राहुल का डिमोशन

टी-20 में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

14 अप्रेल से पाकिस्तान में शुरु होने वाली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से New Zealand पर भारी नजर नजर आने वाला है। दोनों टीमों के बीच अब-तक कुल 29 मुकाबले खेले गए है। जिनमें से पाकिस्तान ने 18 और न्यूजीलैंड ने 11 मुकाबले जीते है। पिछले 5 मैचों में पाकिस्तान ने 4 मैच जीते है। वहीं, न्यूजीलैंड सिर्फ 1 मैच ही जीत सका है। ऐसे में घर में खेलने वाली पाकिस्तान की टीम का मनोबल न्यूजीलैंड से दोगुना हो चुका है।

PAK vs AFG: पाकिस्तान शर्मसार, दूसरे टी20 में भी अफगानिस्तान ने जमकर पीटा

पाकिस्तान के खिलाफ New Zealand की टी-20 टीम

टॉम लैथम कप्तान-विकेटकीपर चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, एडम मिलने, कोल मैककोन्ची, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version