Mushfiqur Rahimअब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे विकेटकीपिंग !!

0
391

नई दिल्ली। बांग्लदेश टीम के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विकेटकीपिंग नहीं करना चाहते हैं। इसका खुलासा बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने  रविवार को किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम को मिली शिकस्त के बाद किया है। मुख्य कोच ने ये भी बताया है कि कौन सा खिलाड़ी भविष्य में अब बांग्लादेश की टीम के लिए विकेटकीपिंग करता नजर आएगा।

Thomas and Uber Cup: प्रणीत और साइना करेंगी टीम की अगुवाई

नूरुल हसन सोहन पर देना होगा ध्यान 

रसेल डोमिंगो के हवाले से क्रिकइंफो ने लिखा है, ” प्लानिंग में परिवर्तन आया है। शुरुआत में मुशी( Mushfiqur Rahim) से बात करने के बाद वह दूसरे गेम के बाद भी कीपिंग करने वाले थे, लेकिन उसने मुझसे कहा कि वह शायद अब टी20 में विकेटकीपिंग नहीं करना चाहता, इसलिए हमें आगे बढ़ना होगा। मुझे नहीं लगता कि मुशफिकुर की इस प्रारूप में बने रहने की इच्छा अब अच्छी है। हमें नूरुल हसन सोहन पर ध्यान देना होगा और उन्हें प्रतियोगिता में जाने के लिए विकेटकीपिंग करने देनी होगी।”

ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की किया परास्त

Mushfiqur Rahim को अभी खुलकर सामने आना है और कहानी के अपने पक्ष का खुलासा करना है कि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में विकेटकीपिंग दस्ताने क्यों नहीं पहनना चाहते हैं। स्पिनर एजाज पटेल के चार विकेट से न्यूजीलैंड को 128 रनों का बचाव करने में मदद मिली और रविवार को यहां शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया।

Mathura Das Mathur Award समारोह आज, रवि विश्नोई और अमन सिंह होंगे सम्मानित

सीरीज अभी भी 2-1 से बांग्लादेश के पक्ष में

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इस सीरीज की अपनी पहली जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज अभी भी 2-1 से बांग्लादेश के पक्ष में है। चौथा टी20 मैच अब बुधवार को खेला जाएगा। 129 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक सका और शीर्ष स्कोरर मुशफिकुर रहीम थे, क्योंकि उन्होंने 20 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश की पारी 19.4 ओवर में ही 76 रन पर ढेर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here