मुल्तान सुल्तान्स ने पहली बार जीता PSL का खिताब

0
1205

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL2021) के सत्र का फाइनल यानी खिताबी मुकाबला गुरुवार को अबू धाबी में खेला गया। इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स का सामना पेशावर जाल्मी से हुआ। जिसमें मुल्तान सुल्तान्स ने पहली बार PSL खिताब जीतने में सफलता हासिल की है। पेशावर की टीम का ये चौथा PSL फाइनल था, लेकिन तीसरी बार टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। सिर्फ 2017 का PSL पेशावर जाल्मी ने जीता था।

इस वजह से BCCI रद्द कर सकता है टीम इंडिया की छुट्टियां 

PSL के खिताबी मुकाबले में पेशावर ने जीता टॉस

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन की विजेता टीम मुल्तान सुल्तान्स बनकर उभरी है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान की टीम ने बहाव रियाज की कप्तानी वाली पेशावर की टीम को 47 रन से शिकस्त दी। इस मैच में पेशावर जाल्मी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने शोएब मकसूद और रिली रोसो के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 200 से ज्यादा रन बनाए।

PSL 2021: फाइनल से पहले पेशावर जल्मी को बड़ा झटका, ये दो खिलाड़ी सस्पेंड

47 रन से जीती मुल्तान 

मुल्तान की टीम ने 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टूर्नामेंट का फाइनल होने की वजह से ये स्कोर काफी बड़ा था। इसी के दवाब में पेशावर की टीम बिखर गई और 20 ओवर खेलकर भी 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस तरह वहाब रियाज की कप्तानी वाली पेशावर की टीम 47 रन से खिताबी मुकाबला हार गई। पेशावर के लिए कामरान अकमल और शोएब मलिक ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन ये मैच जीतने के लिए काफी नहीं थीं।

IPL 2021: 6 जुलाई के बाद UAE का दौरा करेंगी फ्रेंचाइजी

मुल्तान टीम के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी 

PSL के इस खिताबी मुकाबले में मुल्तान टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसमें शोएब मकसूद ने 35 गेंदों पर शानदार 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जबकि रिली रोसो ने 21 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 29 गेंदों पर 37 रन शान मसूद ने बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर 30 रन बनाए और धीमी पारी खेली। वहीं, मुल्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए इमरान ताहिर ने 3 और इमरान खान और ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here