MRG Cricket League: टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19 रनों से जीता मैच

0
1163

MRG Cricket League: एमआरजी क्रिकेट एकेडमी को दी 19 रनों से मात

जयपुर। क्विक स्पार्क एमआरजी क्रिकेट लीग (QUICK SPARK MRG CRICKET LEAGUE) U-16 के अन्तर्गत शुक्रवार को एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब, महापुरा में टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी और एमआरजी क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी ने एमआरजी क्रिकेट एकेडमी को 19 रनों से हरा दिया।

जानिए कब को होगी Shreyas iyer के कंधे की सर्जरी

एमआरजी क्रिकेट एकेडमी 162 रनों पर ढेर

टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 33.4 ओवर में 181 रन बनाए। 182 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी एमआरजी क्रिकेट एकेडमी, टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी को नहीं झेल पाई और पूरी टीम 35.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर हो गई।

IPL में 5 हजार रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय

संदीप, राजीव और चेतन की शानदार पारी

टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से संदीप यादव, राजवीर सिंह और चेतन चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी की। इनमें संदीप ने 49 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है। उनकी स्टा्इक रेट 85.71 रही। वहीं राजवीर सिंह ने 58 गेंदों पर 42 रन ठोके। राजवीर ने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनकी स्टा्इक रेट 72.41 रही। इनके अलावा चेतन चौधरी ने 47 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका शामिल है। इस दौरान उनका स्टा्इक रेट 57.45 रहा। इन तीनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 181 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

Wembley Stadium में एक साल बाद होगी फैंस की वापसी

संदीप को मैन ऑफ द मैच
इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए संदीप यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब के फाउंडर आलोक गोदारा ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here