MRG Cricket League: 150 रन से जीती सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी

0
1410
Advertisement

MRG Cricket League: कोडाई क्रिकेट एकेडमी ने टी आर क्रिकेट एकेडमी को हराया

जयपुर। क्विक स्पार्क एमआरजी क्रिकेट लीग (QUICK SPARK MRG CRICKET LEAGUE) U-16 के तहत शनिवार को एमआरजी मल्टी स्पोर्ट्स क्लब महापुरा में सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी और जयपुर क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जयपुर क्लब को 150 रनों के बड़े अंतर से मात दी

DC vs CSK: धोनी पर भारी पड़ी रिषभ की कप्तानी, दिल्ली ने चेन्नई को दी 7 विकेट से मात

सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी की जीत के हीरो कुणाल गौतम रहे। जिन्होंने 111 गेंदों पर 142 रनों की धुआंधार पारी खेली। कुणाल ने अपनी इस पारी में 16 चौके लगाए। जयपुर क्लब के लिए दृशव राज ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 80 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।

सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी ने बनाए 277 रन 

पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुणाल गौतम के शतक के अलावा सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए ध्रुव वशिष्ठ ने भी 45 रनों की अच्छी पारी खेली।

DC vs CSK LIVE: खराब शुरूआत के बाद CSK ने ठोके 188 रन

जयपुर क्लब 127 रन पर ही ढेर

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर क्लब की टीम पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल पाई। और 36 ओवर में महज 127 रन पर ही ढेर हो गई। जयपुर क्लब की तरफ से सिर्फ दृशव राज ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम को सहयोग नहीं कर पाया। निर्धारित अंतराल पर जयपुर क्लब के विकेट गिरते रहे और अंततः टीम को सेंचुरी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ 150 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Wrestling: अंशु और सोनम ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालीफाई

कोडाई क्रिकेट एकेडमी 3 विकेट से जीती

mrg cricket league sanctuary sports academy defeated Jaipur Club by 150 runs 1

क्विक स्पार्क एमआरजी क्रिकेट लीग (QUICK SPARK MRG CRICKET LEAGUE) U-16 के एक अन्य मुकाबले में कोडाई क्रिकेट एकेडमी ने टी आर क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से मात दी। टी आर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोडाई क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच में जीत दर्ज की। कोडाई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभय ने 63 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि टीम के लिए जतिन सैनी कार्तिक अग्रवाल ने 3-3 विकेट झटक कर पीआर क्रिकेट एकेडमी को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। जतिन सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here