Home Cricket कपिल देव ने हार्ट अटैक के बाद ट्वीट कर खुद बताया अपना...

कपिल देव ने हार्ट अटैक के बाद ट्वीट कर खुद बताया अपना हाल

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें शुक्रवार तड़के ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक बयान जारी करके बताया कि वे सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। दरअसल उनके (Kapil Dev) हार्ट में ब्लॉकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि वे खतरे से बाहर हैं।
कपिल देव के दिल का दौरा पड़ने वाली खबर सुनते ही बॉलीवुड सेलेब्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर रितेश देशमुख तक सभी ने उनके लिए ट्वीट किए हैं। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘जल्द से जल्द ठीक हो जाओ कपिल पाजी। आशा करता हूं आप अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तेजी की तरह तेजी से ठीक हो जाएं। आपको बहुत सारा प्यार सर।’

ट्वीट कर कपिल देव ने बताया अपना हाल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए सभी का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि रिकवर हो रहा हूं। बता दें कि कपिल देव को आज हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक के बाद उनका यह पहला बयान हे जो उन्होंने ट्वीट करके दियाI

 

 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास लिखने वाले कपिल देव (Kapil Dev) जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। कपिल देव ने 37 साल पहले यानी 1983 में भारत ने पहली बार कप्तानी में वर्ल्ड कप हासिल किया था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version