ICC के सदस्य बने मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड

0
733
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड को सदस्यों के रूप में शामिल कर लिया है। वर्चुअल बैठक में मंगोलिया और ताजिकिस्तान का एशिया एरिया के 22वें और 23वें सदस्यों के रूप में स्वागत किया गया, जबकि स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां सदस्य बना।

Eng vs Pak T20 Series: इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान से हिसाब बराबर

ICC की कुल सदस्या संख्या हुई 106

ICC के अब कुल सदस्यों की संख्या 106 हो गई है, जिसमें 94 असोसिएट देश शामिल हैं। आईसीसी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी सबसे साझा की। मंगोलिया क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) 2007 में बना था और 2018 में यह खेल में ऑफिशियल नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर बना था।

Tokyo Olympics: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Coco Goff कोरोना संक्रमित,ओलंपिक से हटीं

खेल को बढ़ावा देने की दिखाई प्रतिबद्धता

ICC के महाप्रबंधक (खेल विकास) विलियम ग्लेनराइट ने कहा, ‘तीनों आवेदकों ने खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली प्रतिबद्धता दिखाई, जिसमें खास रूप से महिलाओं और युवाओं पर ध्यान दिया गया है। हम उनकी क्षमता को हासिल करने में उनकी सहायता करने के लिए तैयार हैं।’ स्विट्जरलैंड में पहली बार क्रिकेट 1817 में खेला गया था।

India vs Sri Lanka: इशान किशन के छक्के ने बदल दी रिकॉर्ड बुक

साल 2014 में हुआ स्विट्जरलैंड क्रिकेट का निर्माण

वर्ष 2014 में स्विट्जरलैंड क्रिकेट (CS) का निर्माण किया गया। ताजिकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन (TCF) 2011 में बना। ताजिकिस्तान में मई 2019 में क्रिकेट ऑफिशियल गवर्नमेंट स्पोर्ट्स करिकुलम का हिस्सा बन गया।

टॉप-5 में पहुंची टीम इंडिया 

18 जुलाई को दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए, एक मैच श्रीलंका और भारत के बीच में खेला गया और दूसरा मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इन दोनों मैचों के रिजल्ट के बाद ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जीत के साथ बांग्लादेश ने प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, वहीं टीम इंडिया ने टॉप-5 में जगह बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here