T20 World Cup 2021 में पैसों की बारिश, चैंपियन को मिले 12 करोड़, तो टीम इंडिया को मिले इतने रुपए

0
450

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की ओर से ट्रॉफी के साथ लगभग 12 करोड़ और रनर-अप न्यूजीलैंड को लगभग 6 करोड़ रुपए इनामी राशि मिली है।

FIFA World Cup Qualifiers: सर्बिया, स्पेन और क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई 

ICC ने पहले कर दी थी इनामी राशि की घोषणा 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 World Cup 2021 टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों, जीतने वाली टीम और रनरअप टीम को मिलने वाली इनामी राशि का पहले ही ऐलान कर दिया था। इस विश्व कप में दुनिया को एक नया चैंपियन मिला है। ऑस्ट्रेलिया पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है। वहीं न्यूजीलैंड अपने पहले टी-20 वर्ल्डकप खिताब से एक कदम दूर रह गई।

T20 World Cup चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जूते में डालकर पी बीयर, जश्न का अनूठा तरीका

न्यूजीलैंड टीम को मिले 6 करोड़

ICC ने इस बार चैंपियन टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपए) दिए हैं। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) मिले हैं। इनके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को भी खाली हाथ घर नहीं भेजा गया। इन दोनों टीमों को भी 4-4 लाख डॉलर (करीब 3-3 करोड़ रुपए) दिए गए।

जानिए, T20 World Cup 2021 में किस खिलाड़ी ने बनाए सर्वाधिक रन और किसने चटकाए विकेट

सभी 16 टीमों पर कुल 42 करोड़ रुपए हुए खर्च

ICC के अनुसार, इस बार सभी 16 टीमों पर बतौर प्राइज मनी कुल 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपए) खर्च किए गए। साथ ही सुपर-12 राउंड के दौरान सभी जीतने वाली टीमों को 2016 सीजन की तरह ही बोनस पॉइंट्स भी दिए गए। इस सुपर-12 राउंड में 30 मैच हुए हैं। इस राउंड में खेलने वाली टीम को 40-40 हजार डॉलर (करीब 30-30 लाख रुपए) दिए गए।

टीम इंडिया को मिले 52 लाख रुपए 

सेमीफाइनलिस्ट टीमें पाकिस्तान और इंग्लैंड को लगभग 3 करोड़ रुपए मिले। टीम इंडिया भी खाली हाथ नहीं रही। सुपर-12 से बाहर हुई टीमों को ICC ने लगभग 52 लाख रुपए दिए। ICC की ओर से T20 World Cup 2021 के फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिचेल मार्श को दिया गया। जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड डेविड वार्नर को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here